अंकिता लोखंडे जीवन परिचय | Ankita Lokhande Biography In Hindi

अंकिता लोखंडे जीवन परिचय | Ankita Lokhande Biography In Hindi

अंकिता लोखंडे (बायोग्राफी) जीवन परिचय, रियल लाइफ, पति, हस्बैंड, शादी, फादर, पिता, उम्र, हाइट, टीवी शो, सीरियल, बिग बॉस 17 (Ankita Lokhande Biography in Hindi) (Caste, Movie, Jeevan Parichay, Biography, Age, Height, Family, Father, Husband, Marriage, Bigg Boss 17)

Table of Contents

अंकिता लोखंडे एक भारतीय मूल की अभिनेत्री हैं जोकि टेलीविज़न पर ज़ी टीवी पर प्रसारित आने वाले पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ की मुख्य किरदार में थी. अंकिता के उस टेलीविज़न शो में उनके कोएक्टर थे सुशांत सिंह राजपूत. वे दोनों 6 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहे थे. इसके बाद किन्हीं कारणों से इनका ब्रेकअप हो गया. किन्तु हालही में लगभग डेढ़ महीने पहले सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु होने के बाद वे उनके घर उनके परिवार से मिलने पहुंची थी. अंकिता ने हालही में बिहार पुलिस को अपना बयान देते हुए कहा है कि रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशन में सुशांत काफी परेशान थे, वह उसे बहुत परेशान करती थी. इस वजह से अभी वे सुर्खियों में चल रही हैं. भारतीय दर्शकों में बहुत ही लंबे समय से धारावाहिकों को देखने का शौक रहा है और कई बड़े-बड़े भारतीय फिल्म सितारों ने टेलीविजन से ही अपने करियर की शुरुआत करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया है। और उन्हीं सितारों में से एक है –“अंकिता लोखंडे” जिन्हें धारावाहिक पवित्र रिश्ता में ‘अर्चना मानव देशमुख’ की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

दोस्तों आज के अपने लेख अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय (Ankita Lokhande Biography In Hindi) में हम आपसे उनके जीवन के बारे में बहुत सी जानकारियों को साझा करेंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

Ankita Lokhande Biography In Hindi

 अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय (Ankita Lokhande Biography In Hindi)

नामअंकिता लोखंडे
अन्य नामतनूजा लोखंडे
निक नेमअंकी एवं मिन्टी
पेशाअभिनेत्री
प्रसिद्धिटीवी शो पवित्र रिश्ता में ‘अर्चना मानव देशमुख’ के किरदार से
जन्म19 दिसंबर, 1984 में
उम्र35 साल
हाइट5 फुट 5 इंच
जन्म स्थानइंदौर, मध्यप्रदेश, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरउज्जैन, मध्यप्रदेश, भारत
धर्महिन्दू
जातिमराठी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पति / बॉयफ्रेंडपूर्व अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एवं विक्की जैन (व्यवसायी)

अंकिता लोखंडे कौन हैं? (Who Is Ankita Lokhande?)

अंकिता लोखंडे एक प्रसिद्ध भारतीय टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं जो जाने-माने टीवी शो “पवित्र रिश्ता” में ‘अर्चना मानव देशमुख’ की भूमिका को निभाने के लिए जानी जाती हैं। इसके साथ ही वह भारतीय टेलीविजन में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक हैं। टीवी के बाद अंकिता बॉलीवुड की फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत के साथ दिखाई दी थी जिसमें उन्होंने झलकारी बाई की भूमिका निभाई थी।

अंकिता लोखंडे का जन्म एवं परिवार (Birth and Family)

अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम शशीकांत लोखंडे है जो कि पेशे से एक बैंकर हैं। उनकी माता जी का नाम वंदना पंडिस है जो कि पेशे से एक टीचर हैं इसके साथ ही उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक छोटे भाई सूरज लोखंडे और एक छोटी बहन ज्योति लोखंडे हैं।

अंकिता लोखंडे का परिवारिक जानकारी (Family Detail)

Ankita Lokhande Biography In Hindi

अंकिता के पिताशशिकांत लोखंडे
अंकिता की मातावंदना पंदिस लोखंडे
अंकिता का भाईसूरज लोखंडे
अंकिता की बहनज्योति लोखंडे

अंकिता लोखंडे की शिक्षा (Ankita Lokhande Education)

दोस्तों अगर बात की जाए अंकिता लोखंडे की शिक्षा के बारे में तो उन्होंने अपनी शिक्षा इंदौर के ही स्कूलों से प्राप्त की है और अपनी आगे की शिक्षा भी उन्होंने वहीं से प्राप्त की है उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा को ग्रहण किया है। अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा पूर्ण करने के बाद Ankita Lokhande Biography In Hindi  ने एयर होस्टेस बनने के लिए ट्रेनिंग ली और इसके लिए उन्होंने इंदौर के फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट में दाखिला लिया था।बचपन से ही एक्टिंग का शौक होने के कारण उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा के बाद एक्टिंग की दुनिया में ही अपने करियर को बनाना उचित समझा और इसके इसके बाद अपनी शिक्षा को छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने में लग गई।

अंकिता लोखंडे का शुरुआती जीवन (Early Life)

अंकिता ने अपनी स्कूली एवं कॉलेज की पढ़ाई इंदौर से ही पूरी की. अंकिता की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है. अंकिता को बचपन से ही एक्टिंग करना पसंद था. ये कॉलेज में कई सारी गतिविधियों में हिस्सा लिया करती थी. इन सभी कारणों से सन 2005 में वे इंदौर से मुंबई आ गई. अंकिता को बचपन से यही एक्टिंग और अभिनय में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी रही है जिसके कारण उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की शिक्षा को प्राप्त करती थी कि एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए आगे बढ़ गई थी। यहाँ से उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की. हालांकि एक्टिंग के अलावा अंकिता एक समय में बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.

इसे पढ़ें: मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय

अंकिता लोखंडे का टेलीविज़न में करियर (Television Career)

अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में टीवी धारावाहिक टैलेंट हंट रियलिटी शो आइडियाज ज़ी सिनेस्टार से की थी।इसके बाद उन्हें टीवी की दुनिया में सबसे पहला और बड़ा ब्रेक एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता में मिला जिसमें उन्होंने दो भूमिकाएं अदा की थी पहली अर्चना की और दूसरी अंकिता की। अंकिता करीब 5 वर्षों तक इस धारावाहिक से जुड़ी रही है और इस शो से ही वह बेहद लोकप्रिय हुई और घर-घर में उन्हें अर्चना के नाम से पहचाना जाने लगा।

इसके बाद वर्ष 2011 में वह डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 4 में नजर आई थी और इसी साल वह रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस में कपिल शर्मा के साथ स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए भी दिखाई दी थी। इसके साथ ही साल 2011 में सोनी टीवी में आने वाले रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस का भी अंकिता हिस्सा बनी. इसके बाद साल 2013 में भी ये एक लघु श्रृंखला ‘एक थी नायका’ में प्रज्ञा कपूर का किरदार निभाती दिखी. इसके बाद वर्ष 2013 में उन्होंने एकता कपूर की फिल्म ‘एक थी डायन’ को प्रमोट करने के लिए अंकिता लोखंडे एकता कपूर द्वारा निर्मित मिनी सिरीज “एक थी नायिका” में भी नजर आई थी और इसमें उन्होंने प्रज्ञा की भूमिका अदा की थी।

अंकिता लोखंडे का फिल्मों में करियर (Bollywood Career)

Ankita Lokhande Biography In Hindi  ने भले की टीवी शो छोड़ दिया हो लेकिन अंकिता को कुछ साल तब कड़ी मेहनत करने के बाद भी कोई मूवी नहीं मिली. लेकिन उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा. फिर उन्हें साल 2018 में संजय लीला भंसाली की बड़े बजट की फिल्म ‘पद्मावत’ में एक सहायक किरदार में बड़ी भूमिका निभाने का मौका मिला था. किन्तु अंकिता इसके लिए तैयार नहीं थी जिसके चलते उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. इसके बाद इसी साल उन्हें फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी में सहायक किरदार झलकारीबाई की भूमिका के लिए चुना गया. इस फिल्म में मुख्य किरदार लक्ष्मी बाई के रूप में कंगना रानौत दिखाई दी थी. यह फिल्म साल 2019 के शुरुआत में ही रिलीज़ हुई थी. झलकारीबाई के किरदार में इनका अभिनय लोगों को पसंद आया. यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी लोकप्रिय रही थी. इसके बाद अंकिता फिल्म ‘बाघी 3’ में नजर आई. यह फिल्म साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्देशित की थी जिसमें मुख्य किरदार टाइगर श्रोफ का था. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर एवं रितेश देशमुख भी नजर आये हैं.

इस तरह से इनक अब तक का टेलीविज़न एवं बॉलीवुड में करियर रहा है. अंकिता के फैन्स अटकलें लगायें हुए हैं कि अंकिता आने वाले कुछ सालों काफी फ़िल्में कर सकती हैं.

अंकिता लोखंडे का बॉयफ्रेंड (Ankita Lokhande Boyfriend)

Ankita Lokhande Biography In Hindi

अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत (Relation b/w Ankita and Sushant)

अंकिता लोखंडे एवं सुशांत सिंह राजपूत पहली बार टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के दौरान ही मिले थे. उन्होंने साथ में लगभग साढ़े 4 साल तक काम किया. जिसके कारन उनके बीच नजदीकियां बढने लगी और वे एक दूसरे को डेट करने लगे. वे इस रिलेशनशिप में 6 साल तक रहे. टीवी शो छोड़ने के बाद भी ये दोनों लगभग 2 साल रिलेशनशिप में रहे थे, किन्तु किन्हीं कारणों से इन दोनों के बीच सब ख़त्म हो गया दोनों एक दूसरे से अलग हो गये. हालांकि जब वे एक साथ थे तब काफी चर्चाएँ हुई थी कि ये दोनों शादी कर रहे हैं. Ankita Lokhande Biography In Hindi    6 वर्षों तक डेट के पश्चात उन्होंने वर्ष 2016 में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया कथित तौर पर उनके ब्रेकअप का कारण सुशांत सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बीच बढ़ती दोस्ती थी।

अंकिता लोखंडे शादी (Marriage)

अंकिता का सुशांत के साथ रिश्ता दूटने के बाद उन्हें एक नया पार्टनर मिला, जोकि एक बिज़नेसमैन हैं जिनका नाम है विक्की जैन. कहा जा रहा है कि Ankita Lokhande Biography In Hindi और विक्की की इंगेजमेंट के बाद इन्होने शादी भी कर ली है. और अब वे एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

अंकिता लोखंडे की शादी पति (Ankita Lokhande Husband, Marriage)

सुशांत सिंह से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे को व्यवसाय विक्की जैन के रूप में अपना प्यार मिला और दोनों को कई बार एक साथ देखा गया जिसके कारण उनके रिश्ते की अफवाहें भी उड़ने लगी थी। इसके बाद में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने खुद इसकी पुष्टि की और अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर विकी के साथ अपनी तस्वीरों को साझा करना शुरू कर दिया।

इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए 12 दिसंबर 2021 को सगाई कर ली, और फिर अपने रिश्ते को आखरी अंजाम देते हुए मुंबई के एक पांच सितारा होटल में अपने दोस्तों और परिवार जनों की उपस्थिति में अंकिता लोखंडे और विकी जैन ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली।

अंकिता लोखंडे के पति कौन हैं? (Who Is Ankita Lokhande Husband, Vikky Jain)

अंकिता लोखंडे के पति का नाम विक्की जैन है जो कि एक बिजनेसमैन है और वह छत्तीसगढ़ रायपुर शहर के रहने वाले हैं इसके साथ ही हुए अंकिता लोखंडे से उम्र में 2 साल छोटे हैं।  इसके अलावा विक्की बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्थित एक कोयला डीलिंग इकाई ‘महावीर कोल वॉशरीज प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रबंधक निर्देशक भी है।

Ankita Lokhande Biography In Hindi
                      Ankita Lokhande with Husband

 

अंकिता लोखंडे के टीवी सीरियल (Ankita Lokhande TV Serials)

  • इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज (2007)
  • पवित्र रिश्ता (2009 – 2014)
  • झलक दिखला जा सीजन 4 (2011)
  • सपने सुहाने लड़कपन के (2013)
  • एक थी नायिका (2013)
  • शक्ति: अस्तित्व के एहसास की
  • बिग बॉस सीजन 13 (2019)

अंकिता लोखंडे की फिल्में (Ankita Lokhande Movies)

  • मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी (2019)
  • बागी 3 (2020)

अंकिता लोखंडे की पसंद एवं नापसंद (Likes and Dislikes)

खाने में पसंदनॉन – वेजीटेरियन
पसंदडांसिंग, स्विमिंग, बैडमिंटन खेलना, शॉपिंग एवं सॉफ्ट म्यूजिक सुनना
पसंदीदा व्यंजनभिन्डी, दाल फ्राई, बटर चिकन
पसंदीदा अभिनेतापॉल वॉकर, साइमन हेल्बर्ट
पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित एवं शिल्पा शेट्टी
पसंदीदा रेस्तौरेंटमुंबई में अर्बन तड़का
पसंदीदा म्यूजिकसॉफ्ट रोमांटिक सोंग्स एवं गज़ल
पसंदीदा कलरसफेद
पसंदीदा यात्रा करने की जगहलद्दाख

अंकिता लोखंडे का विवाद (Controversy)

अंकिता लोखंडे ने 2015 में उस समय के अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को यश राज स्टूडियो के बाहर सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया था। बाद में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने सुशांत को थप्पड़ इसलिए मारा था क्योंकि वह बुरी तरह से नशे में था और अजीब तरह से लड़कियों के आसपास डांस कर रहा था।

अंकिता लोखंडे की उपलब्धियां / पुरस्कार (Ankita Lokhande Achievement / Awards)

अंकिता को टीवी शो पवित्र रिश्ता में किये गये अभिनय के लिए कई सारे अवार्ड मिले थे. इनमें से कुछ इस प्रकार हैं –

  • उन्हें साल 2010 में मुख्य किरदार में डेब्यू करने के लिए तीसरा बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड मिला था.
  • जीआर8 फेस ऑफ द ईयर के लिए भारतीय टेलीविज़न अकादमी अवार्ड साल 2010 में दिया गया था.
  • मुख्य रोल में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड साल 2011 में दिया गया.
  • इसी साल ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए स्टार गाइड अवार्ड भी दिया गया.
  • साल 2012 में टेलीविज़न पर्सनालिटी ऑफ द ईयर के लिए भारतीय टेली अवार्ड दिया गया था.
  • इसी साल लीड रोल में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 5 वां बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड भी अंकिता को मिला.
  • साल 2014 में अंकिता को ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए स्टार गाइड अवार्ड भी दिया गया था.

इस तरह से Ankita Lokhande Biography In Hindi का अब तक का जीवन बीता, जिनमें उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की. उम्मीद है आने वाले दिनों में उनकी और भी फ़िल्में रिलीज़ होंगी. जिसमें वे अपने अभिनय से अपने फैन्स को खुश कर सकेंगी.

अंकिता लोखंडे की कुल संपत्ति (Ankita Lokhande Net Worth)

सोशल मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार अंकिता लोखंडे की कुल संपत्ति $3 मिलियन है जो की भारतीय रुपयों में लगभग ₹24 करोड रुपए होती है।

कुल संपत्ति (Net Worth -2023)$3 मिलीयन
कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees)₹24 करोड़
फीश प्रति एपिसोड (Fees Per Episode)₹1.50 लाख

Ankita Lokhande information In Hindi

अंकिता लोखंडे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

  • अंकिता का जन्म इंदौर के एक मध्यम वर्गीय मराठी परिवार में हुआ था।
  • मैं बचपन में खेलों में बहुत एक्टिव थी और राज्य स्तर पर बैडमिंटन खिलाड़ी रहीं है।
  • वह हमेशा से एक अभिनेत्री बनना चाहती थी।
  • उन्होंने बॉलीवुड फिल्में “बागी 3” में भी अभिनय किया है।
  • उन्हें मेकअप किट ,जूते और डायमंड खरीदना बहुत पसंद है।
  • वर्ष 2011 में उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था।
  • वह डांस करना पसंद करती हैं और एक कुशल डांसर है।
  • शुरुआत में उनके माता-पिता उनके अभिनेत्री बनने के फैसले से खुश नहीं थे।
  • अंकिता भारतीय टेलीविजन में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं।

अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17

इस साल बिग बॉस का 17वां सीजन शुरू हो चूका है और इसमें अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ प्रतिभागी के रूप में आई हैं. और दोनों काफी अछ्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों द्वारा दोनों को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी प्रतिभागी के रूप में एक साथ बिग बॉस में आये हैं. अब देखना यह होगा कि इस साल का बिग बॉस 17 सीजन का विनर कौन बनता है.

Bigg Boss 17: विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के वफादार प्रशंसकों ने विवाद के बीच जोड़े को…

Ankita Lokhande information In Hindi

अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया अकाउंट (Ankita Lokhande Social Media Account)

अंकिता लोखंडे के इंस्टाग्राम अकाउंट में कुल 4.2  मिलियन फॉलोवर्स हैं और इन्होंने अपने अकाउंट में कुल2378 फोटो और वीडियो पोस्ट की हुई हैं. इसके अलावा ये 779 लोगों को फॉलो किया हैं.

Social AccountLink
Instagram Link

निष्‍कर्ष

मैं आशा करता हूं की आपको “अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय | Ankita Lokhande Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।

READ MORE

FAQ

Q : अंकिता लोखंडे के पति कौन है ?

Ans :विक्की जैन, जोकि एक बिज़नेसमैन है

Q : सुशांत और अंकिता का ब्रेक अप क्यों हुआ ?

Ans : अंकिता ने एक बार सुशांत को सबके सामने थप्पड़ मारा था, क्योकि वे नशे में थे और लडकियों के साथ डांस कर रहे थे.
 

Q : अंकिता लोखंडे का वर्तमान में बॉयफ्रेंड कौन है ?

Ans : अंकिता लोखंडे विक्की जैन नाम के एक बिज़नेस मैन के साथ इंगेज्ड हैं.

Q : अंकिता लोखंडे ने सुशांत आत्महत्या केस में क्या कहा ?

Ans : अंकिता ने कहा कि सुशांत ने उन्हें उनकी फिल्म के लिए बधाई देने के लिए मैसेज किया था. जिसके बाद उनकी बात हुई थी, तो उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उन्हें काफी परेशान करती हैं, वे इस रिलेशन को ख़त्म करना चाहते थे.

Q : क्या अंकिता लोखंडे का कोई बेबी है ?

Ans : नहीं.

Leave a Comment