अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय | Ashneer Grover Biography In Hindi – Biography, Net worth, Early Life, Career, Family

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में है ऐसे भारतीय की बात करने जा रहे हैं जिनका नाम इंडियन स्टार्टअप में जरूर लिया जाता है जी हां मैं बात कर रहा हूं अश्नीर ग्रोवर की अश्नीर ग्रोवर एक ऐसा एक उदाहरण है जिन्होंने संघर्षपूर्ण परिस्थितियों से लड़ते हुए सफलता की बुलंदियों हासिल की है। बता दे कि भारत पे के संस्थापक के तौर पर जाने जाने वाले अश्नीर ग्रोवर वर्तमान में टीवी पर आने वाले लोकप्रिय सार्क टैंक इंडिया रियलिटी कार्यक्रम के जज थे

Table of Contents

हालांकि कुछ महीनो बाद उन्होंने यह शो से खुद को एक्जिस्ट कर लिया। उसके बाद उन्होंने बहुत सारे स्टार्टअप में अपना पैसा इन्वेस्ट किया उसमें ही उन्होंने अपना यूनिकॉर्न स्टार्टअप क्रिक-एक फैंटेसी क्रिकेट गेम लॉन्‍च किया है. तो आईए जानते हैं उनके बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए पूरा पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए.

Ashneer Grover Biography In Hindi | अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय

Ashneer Grover Biography In Hindi
नामअश्नीर ग्रोवर
प्रसिद्दि का कारणशार्क टैंक इंडिया के जज,  Bharat Pay के फाउंडर
जन्मदिन14 जून 1982
उम्र39 साल (साल 2021)
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
शिक्षाबी टेक, एमबीए
कॉलेजइंसा-ल्योन विश्वविद्यालय, फ्रांस
राशिमकर राशि
नागरिकताभारतीय
गृह नगरदिल्ली, भारत
धर्महिन्दू
लम्बाई5 फीट 6 इंच
वजन80 किलो
पेशाBharat Pay के फाउंडर , उद्यमी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नाममाधुरी जैन ग्रोवर
विवाह की तारीख4 जुलाई 2006
कारमर्सडीज

कौन हैं अशनीर ग्रोवर? (Who is Ashneer Grover?) 

Ashneer Grover Biography In Hindi

ग्रोवर का जन्म दिल्ली में हुआ और वह वर्तमान समय में दिल्ली में रहते हैं । ग्रोवर के अपना ग्रेजुएशन IIT दिल्ली से B.Tech (Civil Engineer) के रूप में किया। अपना ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद ग्रोवर ने मई 2006 से मई 2013 तक कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में वीपी के रूप में काम किया।अपनी बेबाकी के लिए मशहूर अशनीर ग्रोवर हमेशा चर्चा में रहते हैं. शार्क टैंक इंडिया से उन्‍होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में अपना इन्वेस्टमेंट किया और उनमें से ग्रोफर्स यानी आज का Blinkit ऐसे ही उन्होंने अपना सक्सेसफुल स्टार्टअप भारत पे इंडिया में लॉन्च किया. और कम समय में यह ऐप भारतीय लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया. तो भारत पे इतना प्रसिद्ध क्यों हुआ और क्यों भारत पे से अलग होना पड़ा सारी जानकारी इस पोस्ट में बताइ है

अश्नीर ग्रोवर का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Ashneer Grover Birth, Family, Early Life)

उनका जन्म वर्ष 1982 में 14 जून को नई दिल्ली एक आर्थिक रूप से मजबूत परिवार में हुआ था इनके पिता जी चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम किया करते थे बता दें कि इनके पिताजी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी की है, वहीं इनकी माता भी बच्चों को पढ़ाने का काम करती है और यही वजह है कि इन्हें बचपन से ही पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ा था।

अशनीर ग्रोवर परिवार (Ashneer Grover Biography In Hindi)

पिता का नामअज्ञात है
माता का नामअज्ञात
भाई का नामअज्ञात
बहन का नामअज्ञात
पत्नी का नाममाधुरी जैन
बच्चों का नामबेटा एवी ग्रोवर  बेटी का नाम मन्नत ग्रोवर

शारीरिक संरचना

ऊंचाई height  5feet 8inch(170cm)
 वजन weight  75kg  
रंग गोरा
बालों का रंग सफेद काले
आंखों का रंग काला

अश्नीर ग्रोवर की शिक्षा एवं योग्यता (Ashneer Grover Education, Qualification)

शैक्षिक योग्यता शैक्षिक संस्थान 
 शैक्षिक योग्यता  बी.टेक, MBA
विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल
विश्वविद्यालय इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM)

उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के पब्लिक स्कूल से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री को हासिल किया इसके बाद यह 1 साल के लिए पढ़ाई करने के लिए फ्रांस में मौजूद इंसा-ल्योन यूनिवर्सिटी चले गए। अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद एक इंटरनेशनल कंपनी में काम करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए यह वापस भारत आ गए और इन्होंने अहमदाबाद में मौजूद आईआईएम में एडमिशन लिया और यहां से इन्होंने मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री साल 2016 में हासिल की। I

Ashneer Grover Biography In Hindi

अश्नीर ग्रोवर की पत्नी एवं बच्चे (Ashneer Grover Wife and Child)

अशनीर की पत्नी का नाम “माधुरी ग्रोवर” है जो की एक Entrepreneur हैं। माधुरी ग्रोवर भारत पे कंपनी में मैनिजिंग HR के पद पर कार्यरत हैं और इन्टर्नल ऑपरेशन का काम संभालती थीं पर भारत पे कंपनी के साथ विवादों के चलते कंपनी ने उन्हें अपने पद से हटा दिया।

भारत पे कंपनी को जॉइन करने से पहले माधुरी ग्रोवर ने आलोक इंडस्ट्रीज जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ काम किया था। इसके अलावा, उनका माउव और ब्राउन नाम का अपना फर्निशिंग व्यवसाय भी था। उन्होंने दक्षिण भारतीय अभिनेत्री असिन और उनके पति राहुल शर्मा के साथ भी काम किया। उन्होंने दिल्ली स्थित अपने घर का इंटीरियर भी पूरा कर लिया है.। अशनीर और माधुरी की दो बेटियाँ हैं एवी ग्रोवर और मन्नत ग्रोवर। एवी ग्रोवर 11 साल की हैं।

अश्नीर ग्रोवर का कैरियर (Ashneer Grover Career)

Ashneer Grover Biography In Hindi

ग्रोवर का जन्म दिल्ली में हुआ और वह वर्तमान समय में दिल्ली में रहते हैं । ग्रोवर के अपना ग्रेजुएशन IIT दिल्ली से B.Tech (Civil Engineer) के रूप में किया। अपना ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद ग्रोवर ने मई 2006 से मई 2013 तक कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में वीपी के रूप में काम किया।

जिसके बाद ग्रोवर ने मई 2013 से मार्च 2015 तक अमेरिकन एक्सप्रेस में एक निदेशक – कॉर्पोरेट के रूप में अपना कार्य किया। इसके बाद ग्रोवर ने ग्रोफर्स के साथ मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया। अशनीर ग्रोवर मार्च 2015 से अगस्त 2017 तक ग्रोफर्स के साथ जुड़े रहे। उन्होंने बहुत सारे स्टार्टअप में अपना इन्वेस्टमेंट किया जिससे कि वह स्टार्टअप इंडिया में या फिर स्टार्टअप इंडस्ट्री में बहुत जाने-माने बन गए .

एक निवेश बैंकर के रूप में

अश्नीर ग्रोवर को 2006 में वित्त में एमबीए पूरा करने के बाद कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में उपाध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका मिला। उन्होंने एक निवेश बैंकर के रूप में अपनी नौकरी के हिस्से के रूप में विभिन्न आईपीओ सौदों पर काम किया। लगभग सात वर्षों तक वहां काम करने के बाद उन्होंने 2013 में वह पद छोड़ दिया।

एक एमएनसी कर्मचारी के रूप में

मई 2013 में, वह अमेरिकन एक्सप्रेस में निदेशक – कॉर्पोरेट के रूप में शामिल हुए। यहां करीब 2 साल तक काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी क्योंकि वह कुछ अलग करना चाहते थे।

मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में

मार्च 2015 में, अश्नीर मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में ग्रोफ़र में शामिल हुए। कुछ समय तक वहां काम करने के बाद उन्होंने अगस्त 2017 में कंपनी छोड़ दी।

पीसी ज्वैलर्स के प्रमुख के रूप में

ग्रोफ़र्स छोड़ने के बाद, अश्नीर ने विभिन्न निवेशकों से मिलने और नए संबंध बनाने के लिए कुछ समय निकाला। इसके बाद, वह नवंबर 2017 में बिजनेस हेड के रूप में पीसी ज्वैलर्स में शामिल हो गए और उन्हें भुगतान रणनीतियों और अन्य विकल्प विकसित करने में मदद की जो समग्र व्यवसाय विकास में मदद करेंगे। उन्होंने अक्टूबर 2018 में नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

भारतपे के संस्थापक के रूप में

2018 में, अश्नीर को भारतपे-एक भुगतान एप्लिकेशन का विचार आया जो कम समय में भारत के सबसे लोकप्रिय अनुप्रयोगों में से एक बन गया। उन्होंने शाश्वत नाकरानी और भाविक कोलाडिया के साथ मिलकर भारतपे की स्थापना की। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है और यह भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनियों में से एक है। हालाँकि, कुछ विवादों के बाद, अशनीर ने 28 फरवरी, 2022 को एमडी और कंपनी के बोर्ड निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।

शार्क टैंक जज के रूप में

2021 में, वह शार्क टैंक के भारतीय संस्करण में जज के रूप में दिखाई दिए। वह इस शो के पहले सीज़न में सात शार्क निवेशकों में से एक बने। छह अन्य निवेशक विनीता सिंह, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, ग़ज़ल अलघ और अमन गुप्ता हैं। रियलिटी शो में ऐसे लोग शामिल होते हैं जो अपने व्यावसायिक विचारों को न्यायाधीशों के पैनल के सामने इस उम्मीद से रखते हैं कि उनमें से एक या अधिक लोग उद्यम में पैसा लगाएंगे। इस रियलिटी शो में अश्नीर ने द होल ट्रुथ, इंडिया गोल्ड, ओटीओ कैपिटल और फ्रंट रो सहित 55 स्टार्ट-अप में निवेश किया।

अश्नीर ग्रोवर और स्टार्ट-अप की प्रक्रिया (Ashneer Grover Startup Process)

अश्नीर ग्रोवर में शामिल होने के बाद धीरे-धीरे उन्होंने ऐसे लोगों को अपने साथ इकट्ठा करना चालू किया, जो इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक थे क्योंकि यह शुरू से ही अपना खुद का स्टार्टअप चालू करना चाहते थे और स्टार्टअप चालू करने के लिए ऐसे लोगों की ही आवश्यकता इन्हें पड़ती जो इनके स्टार्टअप में पैसे लगाते।

इसी के साथ साथ यह ग्रोफर में नौकरी भी करते रहे और अंत में इन्होंने एक दिन ग्रोवर कंपनी को छोड़ने का निर्णय लिया। ग्रोवर कंपनी छोड़ने के बाद पीसी ज्वैलर लिमिटेड में इन्होंने साल 2017 में एंट्री ली। यहां पर इन्होंने पीसी ज्वैलर कंपनी को पेमेंट की स्ट्रेटजी को डेवलपमेंट करने में काफी सहायता की और यहीं से इन्हें भारत पे का आइडिया आया।

अश्नीर ग्रोवर भारतपे के फाउंडर (Ashneer Grover BharatPe Founder)

Ashneer Grover Biography In Hindi

जैसा कि हमने आपको बताया कि शुरुआत से इनका खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना था यही वजह है कि 2018 में इन्होंने अपनी खुद की स्टार्टअप कंपनी भारत पे को लांच किया I जब उन्होंने कंपनी की शुरुआत की तो उनके पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं थे ऐसे में उनके इस काम में उनकी पत्नी ने कहा कि मदद की उनकी पत्नी उनके कंपनी में बैंकिंग एचआर तथा आर्थिक मैनेजमेंट से संबंधित कई चीजों पर कंट्रोल किया।

लेकिन 1 साल के अंदर इन्हें अपार सफलता मिली और उसके बाद उन्होंने अपने कंपनी के ब्रांच दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु जैसे शहरों में खोला। जिसके बाद कंपनी तेजी के साथ सफलता की ऊंचाई पर पहुंच गई और आज के समय में कंपनी का टोटल मार्केट वैल्यू 225 मिलियन डॉलर है Iashneer grover bharatpe

भारतपे को मिली सफलता (BharatPe Success)

कम समय में ही भारत पे यह ऐप भारतीय लोगों के छोटे-मोटे दुकानों पर दिखने लगा इसे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने कम समय में अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपना कर अशनीर ने ग्रोवर भारत पे को कहां से कहां पहुंचा है उनको मार्केटिंग के बारे में बहुत जानकारी है इसी कारण उन्होंने किसी का उपयोग करके इस कंपनी को भारत के सभी लोगों के बीच जल्द से जल्द पहुंचाया. वह अलग बात है कि इसके बाद भी अभी 1 मार्च 2022 में भारत पे कंपनी के MD और Co-Founder के पद से इस्तीफा दे दिया.

क्यों अलग होना पड़ा ग्रोवर को BharatPe कंपनी से :-

जैसा की आप जानते ही होंगे की 1 मार्च 2022 को अशनीर ग्रोवर ने भारत पे कंपनी के MD और Co-Founder के पद से इस्तीफा दे दिया। बेंगलूर बेस्ड कंपनी फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के आधीन भारत पे कंपनी के बोर्ड के सदस्यों के द्वारा अशनीर पर कई तरह के आरोप लगाए गए। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने बताया की अशनीर का व्यवहार कभी भी कंपनी के बोर्ड सदस्यों के प्रति अच्छा नहीं रहा वह उनसे गुलामों जैसा व्यवहार करते थे।

नया स्‍टार्टअप खड़ा करने में जुटे हैं ग्रोवर (what is ashneer grover doing now)

अश्नीर ग्रोवर भारत-पे से बाहर किए जाने के बाद एक नया स्टार्टअप खड़ा करने में जुटे हैं. इसका नाम थर्ड यूनिकॉर्न है. थर्ड यूनिकॉर्न ने क्रिक-पे नाम से एक फैंटेसी क्रिकेट गेम लॉन्‍च किया है. कुछ समय पहले अशनीर ग्रोवर ने एक ट्वीट कर कहा था कि इस स्टार्टअप में जो भी कर्मचारी पांच साल पूरा करेगा उसे वह मर्सेडीज गिफ्ट करेंगे. ऐसी ही मार्केटिंग स्ट्रेटजी को लेकर वह सुर्खियों में बने रहते हैं

Ashneer Grover Biography In Hindi

अश्नीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के जज (Ashneer Grover Shark India Judge)

सोनी टीवी वाले रियलिटी कार्यक्रम शार्क टैंक इंडिया के जज के तौर पर आपको सोनी टीवी पर साल 2021 में 20 दिसंबर से भारत पे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर को देखे होंगे। बता दें कि यह एक ऐसा रियलिटी कार्यक्रम है, जिस कार्यक्रम में ऐसे लोग पार्टिसिपेट करते हैं जो कोई नया स्टार्टअप आइडिया रखते हैं या फिर अपने स्टार्टअप आइडिया के लिए फंड इकट्ठा करने के इच्छुक हैं।अपनी बेबाकी के लिए मशहूर अशनीर ग्रोवर हमेशा चर्चा में रहते हैं. शार्क टैंक इंडिया से उन्‍होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.  इसके बावजूद भी 1 मार्च 2022 को उन्होंने भारत पे कंपनी के MD और Co-Founder के पद से इस्तीफा दे दिया।

अशनीर ग्रोवर के द्वारा की गई इनवेस्टमेंट कंपनियों की लिस्ट :-

Ashneer Grover Biography In Hindi

आपको अश्नीर ग्रोवर ने जिन भी कंपनियों में इनवेस्टमेंट की गई उनमें से कुछ कंपनियों के नाम की सूची मैं दी है –

क्रम संख्याकंपनी का नाम
1EasyRewardz (loyalty)
2Egregore Labs (Trading Analytics)
3Atom Finance (Investing Tools)
4LenDen Club (P2P NBFC)
5AngelList India (investing)
6M2P (card issuance)
7Uni (consumer credit)
8CredioGenics (Collection Saas)
9Bira (alcobev)
10Nazara (gaming)
11Meddo (Primary Healthcare)
12Recko (SaaS)
13Vested (Brokerage)
14Jupiter (NeoBanking)
15LiquiLoans (P2P NBFC)
16Rupifi (lending)
17India Gold (gold loan)
18JUNIO (Payments for kids)
19MyHQ (co-working space)
20Ash (alternative tobacco)
21Park+ (Parking assistant)
22Vahan (Staffing)
Ashneer Grover Biography In Hindi

अशनीर ग्रोवर विवाद (Asheer Grover controversy)

2021 अशनीर ग्रोवर के लिए के लिए अच्छा साल नहीं रहा है। यह साल के शुरुआत से ही विवादों में घिरे रहे।

  1. पहला विवाद साल के शुरुआत में ही  BharatPe के Co-founder रहे अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर पर करोड़ों रुपए का कंपनी के तरफ से गबन करने का आरोप लगाया गया। किसी की बात से यह खूब चर्चाओं में भी रहे। और उसके बाद से इन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  2.  दूसरा विवाद इनका तब हुआ जब इनकी सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिक वायरल हुई है। जिसमें यह कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर को जान से मारने की धमकी और अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आए। लेकिन बाद में इन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और ऑडियो क्लिप को फर्जी बताते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया। लेकिन कुछ समय के बाद इन्होंने अपने ट्वीट को ट्विटर से हटा दिया। जब बाद में इनसे पूछा गया कि आपने अपने ट्वीट को क्यों हटाया। तब उन्होंने जवाब दिया । जब ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया से हटा दिया गया। तब हमने भी अपने ट्वीट को हटा दिया।

अशनीर ग्रोवर की नेट वर्थ :-

Ashneer Grover Biography In Hindi

भारतपे के अलावा, अशनीर ने 55 स्टार्ट-अप में निवेश किया है, जिसमें द होल ट्रुथ, इंडियागोल्ड, ओटीओ कैपिटल और फ्रंट रो आदि कंपनियां शामिल हैं।एक अनुमान के मुताबिक अशनीर ग्रोवर की नेट वर्थ 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

अशनीर ग्रोवर की संपत्ति के बारे में इंटरनेट पर बहुत सारे मिथ हैं । कुछ का मानना है । कि इनकी संपत्ति 900 करोड़ रुपए है। वहीं कुछ का मानना है । इनकी  संपत्ति 900 से 1200 करोड़ के करीब है। लेकिन लेकिन इनकी संपत्ति के बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा।

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल संपत्ति लगभग 90 मिलियन डॉलर है। और भारतीय रुपए में लगभग 700 करोड़ रुपए है।  BharatPe से इस्तीफा देने के बाद  इन्होंने EasyRewardz और Egregore Labs के साथ अन्य कई फिनफेट कंपनियों में अपना निवेश किया है।

अशनीर ग्रोवर को लग्जरी कार्स का बहुत शौक है . आपको बता दे की है इनके पास शानदार कारों का कलेक्शन है जिसमें मर्सिडीज  S650 जिसकी कीमत लगभग 2.3 करोड़ है। और इसके अलावा mercedes-benz, Audi और Ferrari जैसी आलीशान कारों का कलेक्शन है।

सोशल मीडिया

क्रम संख्यासोशल मीडिया प्लेटफॉर्मअकाउंट लिंक्सफॉलोवर्स की संख्या
1लिंक्ड इनयहाँ क्लिक करें500+ connections
2ट्विटरयहाँ क्लिक करें364.4K Followers
3इंस्टाग्रामयहाँ क्लिक करें1.4 M followers

निष्कर्ष

तो आशा है दोस्तों की आपको यह पोस्ट “Ashneer Grover Biography In Hindi | अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय” जानकारी पूर्ण लगा होगा और अगर जानकारी पूर्ण लगा होगा और पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने प्रियजन के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें . अश्नीर ग्रोवर एक ऐसा एक उदाहरण है जिन्होंने संघर्षपूर्ण परिस्थितियों से लड़ते हुए सफलता की बुलंदियों हासिल की है। और ऐसे ही नई-नई पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे साइट को सब्सक्राइब कीजिए. धन्यवाद!

FAQ

Q : अश्नीर ग्रोवर कौन है ?

Ans : कश्मीर ग्रोवर भारत पे के संस्थापक है

Q : अश्नीर ग्रोवर की पत्नी कौन है ?

Ans : माधुरी जैन ग्रोवर

Q : भारत पे की नेटवर्थ क्या है ?

Ans : 21,300 करोड़

Q: अश्नीर ग्रोवर के नए स्टार्टअप का नाम क्या है?

Ans: अश्नीर ग्रोवर के नए स्टार्टअप का नाम क्रिक-पे नाम से एक फैंटेसी क्रिकेट गेम लॉन्‍च किया है.

Leave a Comment