कीली पॉल जीवन परिचय | Kili Paul Biography in Hindi| Popular on Reels

Kili Paul Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम ऐसे शख्स के बारे में बात करने वाले हैं जो भारत का तो नहीं है मगर भारत के हिंदी गानों के लिप्सिंग वीडियो बनाकर पॉपुलर हुआ है. जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं तंजानिया के किली पॉल की. किली पॉल, जिनकी अनोखी कहानी (Kili Paul Biography) हम आज सुनने वाले हैं। किली पॉल – इस नाम में ही कुछ खास है, ना? किली पॉल एक तंजानियाई सोशल मीडिया स्टार हैं, जिन्होंने अपने बॉलीवुड वीडियो डूएट्स के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की है।

Table of Contents

किली तंजानिया की राजधानी दार एस सलाम के पास रहने वाला एक किसान है, जो भेड़, बकरियों और गायों को चराने के लिए जंगलों में जाता है और वहां रहते हुए भी वह लिप-मेकिंग की मदद से टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर रील बनाता है।

वह अपनी बहन नीमा पॉल के साथ मिलकर वीडियो बनाते हैं, और उनके वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है। किली और नीमा ने अपनी वीडियो के माध्यम से भारतीय संस्कृति को दुनिया भर में फैलाने में मदद की है, और उन्होंने कई भारतीय हस्तियों के साथ भी काम किया है। उनके बारे में विस्तार से जानकारी नीचे दी है तो अंत तक जरूर पढ़ें

Kili Paul Biography in Hindi | कीली पॉल जीवन परिचय

नाम (Name)कीली पॉल
पेशा (Profession)सोशल मीडिया इनफ्लुएंस, कॉन्टेंट क्रिएटर
जन्म (Date Of Birth)9 अक्टूबर 1995
Kili Paul Age28 (साल 2023)
जन्म स्थान (Birth Place)मिन्दु तुलिएनी, पवानी, तंजानिया
गृहनगर (Hometown)तंजानिया
राष्ट्रीयता (Nationality)तंजानियान
  शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)  
शैक्षिक योग्यतासातवीं तक पढ़ाई की
विद्यालय का नाम (School)मोरोगोरो सेकेंडरी स्कूल, तंजानिया
  निजी जानकारी (Personal Information)
धर्म (Religion)इस्लाम 
जाति (Caste)मसाई जनजाति
राशि (Zodiac)तुला
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)N/A (ज्ञात नहीं है)
पत्नी (Wife)N/A (ज्ञात नहीं है)
नेट वर्थ (Net Worth)400k-500k डॉलर
  शारीरिक माप (Physical Measurement)
लंबाई (Heigh)6ft 1in
वजन (Weight)    75 किलो
शरीर का रंग (Body Color)गेहुआं
आंखो का रंग (Eye Color)काला 
बालों का रंग (Hair Color)काला
  करियर (Honour)
प्रसिद्ध (Famous for)बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंकिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं।
सम्मान (Honour)साल 2022: राजनयिक बिनाया प्रधान से सम्मान (भारत के उच्चायोग कार्यालय द्वारा)

किली पॉल का जन्म (Kili Paul Birth Date)

Kili Paul Biography in Hindi

आपको बता दे की किली पॉल का जन्म 9 अक्टूबर 1995 को पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया के मिंडू ट्यूलियन गांव में हुआ था। वह मसाई जनजाति से हैं। उनका उपनाम किली है। इनकी राशि कुम्भ है। उनकी राष्ट्रीयता तंजानिया है और आस्था इस्लाम है।

किली पॉल परिवार, प्रेमिका और संबंध (Kili Paul Family, Girlfriend, and Relationship)

Kili Paul Biography in Hindi

किली पॉल मसाई जनजाति से हैं और वह अपने माता-पिता के साथ तंजानिया के एक गाँव में एक संयुक्त परिवार में रहते हैं। उनके माता-पिता के बारे में बहुत सारे रिकॉर्ड नहीं हैं। काइली पॉल के 3 भाई-बहन हैं। उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम नीमा पॉल है, जो घर की देखभाल करती है और अपने भाई के साथ लघु फिल्में बनाकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा नाम बन गई है।

किली पॉल के परिवार में कई लोग हैं. उसके घर में उसके दो चाचा और उसके माता-पिता हैं। उनके परिवार में नीमा पॉल (एक वीडियो निर्माता) नाम की एक छोटी बहन है। उनके परिवार के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

किली पॉल शिक्षा (Kili Paul Biography in Hindi)

अपने गाँव में कीली पॉल ने चौथी कक्षा तक की पढ़ाई की है उसके बाद उन्होंने  डोडोमा के सेकेंडरी स्कूल (मोरोगोरो सेकेंडरी स्कूल, तंजानिया) में 7 वीं कक्षा तक की पढ़ाई की जिसके बाद  कुछ परिवारिक परिस्थियों के कारण पढ़ाई छोड़ दी

शारीरिक संरचना(Physical Structure)

ऊंचाई (लगभग)185 – Centimeters
1.85 – Meters
6’1″ – Inches Feet
वजन (लगभग)75kg- Kilograms
165lbs – Pounds
शारीरिक माप (लगभग)42-33-15
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
Kili Paul Biography in Hindi

कौन है किली पॉल (Who is Kili Paul)

किली पॉल का जन्म 9 अक्टूबर 1995 को पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया के मिंडू ट्यूलियन गांव में हुआ था। वह मसाई जनजाति से हैं। उनका उपनाम किली है। इनकी राशि कुम्भ है। उनकी राष्ट्रीयता तंजानिया है और आस्था इस्लाम है। किली पॉल कंटेंट क्रिएटर और डांसर है. किली तंजानिया की राजधानी डार एस सलाम के पास ही के रहने वाले एक किसान है जो भेड़ बकरी और गाय को चराने जंगलों में जाते है.

और वही पर बॉलीवुड के हिंदी गानों पर लिप सिंग करके टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते है. किली एक ऐसे पिछले इलाके में रहते है जहां पर लाइट नही है. मोबाइल को चार्ज करने के लिए पास ही के गाँव में 1 किलोमीटर दूर पैदल जाकर करना पड़ता है. वह रील वही पर बनाया करते है धीरे धीरे उनकी रील वायरल हो गई और इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई की भारत में हर कोई उन्हें जानता है यहाँ तक कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में इनका जिक्र किया था.

किली पॉल का करियर (Kili Paul Career Journey)

Kili Paul Biography in Hindi
  1. किली पेशे से एक किसान और चरवाहा है. और इनका परिवार भी यही काम करता है. किली के करियर में उछाल तब आया जब टिकटॉक (Kili Paul Tiktok) की एंट्री हुई.
  2. टिकटॉक पर इन्होने हिंदी, इंग्लिश और भी कई भाषाओं के गाने पर लिपसिंग (Kili Paul Songs) और डांस किये. कई विडियो वायरल भी हुए लेकिन पॉपुलैरिटी नही मिली.
  3. भारत से टिकटॉक बेन होने के बाद इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का ट्रेड आया तब इनकी किस्मत का दरवाजा खुला और इन्होंने बॉलीवुड के गाने पर डांस (Kili Paul Video) करना शुरू किया.
  4. इनको भारत से फैम तो तब मिला जब इन्होने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने ‘राता लम्बिया’ पर लिप सिंक वीडियो बनाकर शेयर किये. तो बस इसके बाद इस विडियो को करोड़ो लोगो ने देखा तो देखते ही देखते इनकी पॉपुलैरिटी बढती चली गई.
  5. अपनी बहन (Kili Paul And Neema) के साथ इन्होने काफी हिंदी गानों पर डांस और लिप सिंक वीडियो बनाए तो इतने ज्यादा वायरल हुए की आज इंस्टाग्राम (Kili Paul Instagram) पर 42 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है.
  6. बड़े-बड़े स्टार और सुपरस्टार से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इनके फेन हो गए है. फरवरी 2022 में प्रधानमंत्री का शो ‘मन की बात’ में दोनों भाई-बहन के बारे में जिक्र किया था और कहा कि इन्होने कई भारतीय गानों को लिप सिंक करके सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
  7. प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में कहा कि तंजानिया के दो भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल से मिलना चाहूँगा, इनमे भारतीय गीत को लेकर एक जूनून है, दीवानगी है और इसी वजह से काफी ज्यादा लोकप्रिय है. उनके काम से पता चलता है कि ये कितनी ज्यादा मेहनत करते है.
  8. दोनों भाई-बहन ने गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रगान ‘गन गन मन’ गाते हुए एक विडियो बनाया था जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था और इन्होने सुशांत सिंह राजपूत और लता मंगेशकर के गाने गाकर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
  9. फरवरी 2022 में किली को तंजानिया में भारत के उच्चायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने खुद बताया कि इस सम्मान से मैं बहुत खुश हूं, सभी को धन्यवाद और मैं अपने भारतीय समर्थक से प्यार करता हूं, और इनके बिना मैं आज यहां नहीं होता जय हिंद.
  10. किली पॉल की पॉपुलैरिटी बढ़ने के बाद कई बड़े-बड़े ब्रांड ने सम्पर्क किया जिनमे पेप्सी, कांस्मेटिक कंपनी और भी कई तरह के ब्रांड शामिल है.
  11. सितम्बर 2022 में मेटा क्रिएटर डे इवेंट में किली को बुलाया गया जहा पर देश के सभी इनफ्लुएंसर शामिल थे. इसके अलावा सलमान खान का शो बिग बॉस 16 का भी भी हिस्सा रहे.

किली पॉल का देश:

किली पॉल का देश तंजानिया है। लेकिन अब वे भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं, क्योंकि उन्हें यहां बहुत प्यार और सम्मान मिलता है.

किली पॉल का घर:

किली पॉल का घर तंजानिया के मंज़रो शहर में है. लेकिन अब वे अक्सर भारत में ही रहते हैं, क्योंकि उन्हें बॉलीवुड में काम करना है।

बॉलीवुड के गाने और किली पॉल

एक बार किली पॉल को एक भारतीय रेडियो चैनल पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू के दौरान किली ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड की फिल्में बहुत पसंद हैं, और वह अक्सर बॉलीवुड के गाने गाते हैं।

किली पॉल की जीवनी ने हमें यह सिखाया है कि जिंदगी में मजाक करना भी जरूरी है, इसके साथ ही हमें हमेशा अपने सपनों का पीछा करते रहना चाहिए, क्योंकि आपके सपने ही आपके जीवन को रौंदी देते हैं।

बिग बॉस 16 और किली पॉल

बिग बॉस 16 में तंजानिया के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पॉल की (Kili Paul Tanzania) एंट्री हुई है. किली को बिग बॉस के घर में एक खास मकसद से बुलाया है. वैसे किली की फैन फॉलोइंग तंजानिया से ज्यादा तो भारत में है. वह बॉलीवुड के हिंदी गाने पर रील्स बनाते है. इंस्टाग्राम पर7.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Kili Paul Biography in Hindi

किल्ली पॉल और नीमा कौन हैं?(Who are Killi Paul and Neema)

किली पॉल की बहन नीमा पॉल हैं। दोनों वीडियो क्रिएटर हैं. दोनों इंस्टाग्राम पर रील्स में एक साथ नजर आते हैं. दोनों भाई बहन हिंदी फिल्मों के गाने लिप्सिंग करके बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं और यहां से ही वह दोनों ज्यादा प्रसिद्ध हो गए. आज भी दोनों सोशल मीडिया पर उतने ही एक्टिव है और कंटीन्यूअस वीडियो(Kili Paul Videos) डालते हैं

किली पॉल पर हुआ हमला (Kili Paul Attacked)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2022 में तंजानिया में पांच अज्ञात व्यक्तियों ने किली पर चाकू से हमला (Kili Paul Attacked) किया और डंडों से मारने लगे. इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट के जरिये उन्होंने खुद की फोटो के साथ लिखा – मुझ पर 5 लोगों ने हमला किया, मुझे लाठी और डंडों से पीटा गया, मेरे राईट साइड के अंगूठा चाकू से कट गया है और मुझे 5 टांके लगे. लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि मैं दो लोगों को पीटने के बाद वहा से निकल गया.

इनका भी जीवन परिचय देखेंमिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, अक्षय कुमार ,शाहरुख खान,सलमान खान

किली पॉल के अवार्ड्स (Kili Paul Award)

Kili Paul Biography in Hindi

दोस्तों, भारत की जनता में किली पॉल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए साल 2022 में तंजानिया में भारतीय आयोग बिन्या प्रधान द्वारा काइली पॉल को सम्मानित किया गया है। फरवरी 2022 में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम में किली पॉल और उनकी बहन नीमा का जिक्र भी किया था

किली पॉल के बारे में कुछ तथ्य (Some Facts About Kili Paul)

  • किली पॉल ज्यादातर रील्स में अपनी बहन के साथ नजर आती हैं।
  • उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा तंजानिया के एक छोटे से स्कूल में की।
  • उनके परिवार के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है।
  • उनके माता-पिता और दो चाचा और एक बहन मौजूद हैं।
  • उनके ट्विटर अकाउंट पर 1,140 फॉलोअर्स हैं.
  • काइली के यूट्यूब चैनल पर 2 वीडियो के साथ 33.5K सब्सक्राइबर हैं।
  • उनके गांव में बिजली नहीं होने के बावजूद उन्होंने इतना बड़ा संघर्ष किया है.
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने टीवी शो “मन की आवाज़” में इन दोनों की प्रशंसा की।

किली पॉल की संपति (Kili Paul Net Worth)

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार किली पॉल की संपति 15 से 20 लाख रूपये बताई जाती है. हर महीने सैलरी के तौर पर 1 से 2 लाख रूपये मिलते है. उनकी कमाई का जरिया ब्रांड प्रमोशन है. इंस्टाग्राम पर 7.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. जिसके माध्यम से हजारो रूपये की स्पोंसरशिप मिल जाती है. इसके अलावा कमाई के कुछ अन्य स्रोत भी है.

Kili Paul Biography in Hindi

किली पॉल सोशल मीडिया (Kili Paul Social Media)

TwitterClick Here
Youtube ChannelClick Here
FacebookClick Here

निष्कर्ष

तो दोस्तों , आज की इस पोस्ट में हमनेकिली पॉल के बारे में जानकारी बताइ है. आपको बता दे किली पॉल के जीवन परिचय से हमें यह सीखने को मिलता है कि अगर हम मेहनत करें और अपने सपनों की पुर्ती के लिए संकल्पित हों, तो हम कुछ भी पा सकते हैं। सपनों को पूरा करने में कठिनाइयों का होना स्वाभाविक है, लेकिन हमें उन्हें हर मुश्किल को पार करने का साहस रखना चाहिए। आपको पोस्ट पसंद आया हो तो अपने प्रियजनों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद !

FAQ

Q : किली पॉल कौन है?

Ans : एक तंजानिया सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर

Q : किली पॉल की हाइट कितनी है?

Ans : 6 फीट 2 इंच

Q : किली पॉल की उम्र कितनी है?

Ans : 29 साल

Q : क्या किली पॉल शादीशुदा है?

Ans : नही

Q : किली पॉल कहाँ रहता है?

Ans : डार एस सलाम, तंजानिया

Q: कीली पॉल की बहन का क्या नाम है?

Ans : कीली पॉल की बहन का नाम नीम पॉल है जो की एक सोशल मीडिया स्टार है

Q: कीली पॉल की हाइट कितनी है?

Ans : कीली पॉल की हाइट 6 फीट दो इंच है

Q :किली पॉल इतना प्रसिद्ध क्यों है?

Ans : किली पॉल अपने रील्स और हिंदी गानों पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं।

Leave a Comment