क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जीवन परिचय, जीवनी, वाइफ, विकेट, आयु, एज, कहां का है, न्यूज़, न्यू रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल (Cricketer Mohammad Sami (Shami) Biography in Hindi) (Wife, 7 Wicket, Height, Age, News, Record, World Cup 2023 Semifinal)
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम क्रिकेट जगत का एक ऐसे व्यक्ति जिसने अपने जीवन में बड़ी से बड़ी कठिनाईयों का सामना किया और दुनियाभर की बुराईयों को झेलता हुआ अपने लक्ष्य से नहीं एक पल के लिये भी भटका और आज वह अपनी सफलता के शिखर पर है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी की जिसका सफर शुरू हुआ उत्तर प्रदेश की छोटे से गांव से और उसने अपने हुनर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पटल पर अपने बोलिंग का झंडा गाड़ दिया। हम बात कर रहे हैं, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की।मोहम्मद शमी क्रिकेट की दुनिया में एक कामयाब खिलाड़ी है। Mohammed shami biography in hindi दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोहम्मद शमी तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं. अपनी शानदार गोलंदाजी से भारत का नाम सारे देश और विदेश में रोशन किया है मोहम्मद शमी को रिवर्स स्विंग का एक्सपर्ट कहा जाता है. वे 145 km/h की गति से गेंदबाजी करते हैं. बहरहाल इस पोस्ट में में हम आपको 2023 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी का जीवन परिचय बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं
मोहम्मद शमी का जीवन परिचय (Mohammed shami biography in hindi)
पूरा नाम | मोहम्मद शमी |
जन्मतिथि | 9 मार्च, 1990 |
वर्तमान उम्र | 33 साल |
प्रोफेशन | क्रिकेटर |
जन्म स्थान | दिल्ली, भारत |
नागरिकता | भारतीय |
मजहब | इस्लाम |
राशि | मीन |
गृह नगर | अमरोहा, उत्तर प्रदेश |
कोच | बदरुद्दीन सिद्दीकी |
घरेलू टीम | कोलकाता नाइट राइडर, बंगाल, ईस्ट जोन, दिल्ली डेयरडेविल, |
बॉलिंग स्टाइल | Right-arm fast-medium |
मोहम्मद शमी का जन्म, आयु, प्रारंभिक जीवन (Mohammed shami biography in hindi)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami biography in hindi ) का जन्म 3 सितंबर साल 1990 को अमरोहा के एक छोटे से गांव सहसपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ।हालांकि इनका गृह नगर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में है। मोहम्मद शमी का पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद उनके पिता का नाम तौसीफ अली और मां का नाम अंजुम आरा है। इसके अलावा शमी के परिवार में एक बहन और तीन भाई भी है। मोहम्मद शमी के पिता पेशे से किसान थे और एक किसान के घर में पैदा होने की वजह से मोहम्मद शमी बचपन से ही मेहनती रहे। वे अपना ज्यादा समय क्रिकेट खेलने में बिताते थे। अभी 2023 में मोहम्मद शमी की उम्र 33 साल के आसपास में है। मोहम्मद शमी ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई महात्मा ज्योतिबा फूले, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से की हुई है।
मोहम्मद शमी की शिक्षा (Mohammed Shami’s Education):
मोहम्मद शमी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अमरोह प्राथमिक स्कूल से पूरी की. शमी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है, उन्होंने सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई की है, क्योंकि उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही रहता था. और उनका मन हमेशा क्रिकेट की तरह भी ज्यादा रहता था .
मोहम्मद शमी की पत्नी, बेटी एवं परिवार (Mohammad Shami Wife, Daughter, Family)
मोहम्मद शमी के पिताजी का नाम स्वर्गीय तौसीफ अहमद है, जोकि एक किसान थे और स्पेयर पार्ट दुकान चलाते थे। उनकी मां का नाम अज्ञात है। इनके तीन भाई है, जिनमें से एक का नाम मोहम्मद हसीब है। इसके अलावा इनकी एक बहन भी है, जिसका नाम अज्ञात है। मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने 2014 में शादी की और 2015 में उनकी एक बेटी हुई। जिसका नाम आयरा शमी है अफसोस की बात है कि 2018 में, जहां ने शमी पर दुर्व्यवहार और दहेज के मुद्दों का आरोप लगाया, इसके बाद से वे दोनों अलग हो गए।
मोहम्मद शमी पसंद और नापसंद (Mohammed Shami’s Likes and Dislikes):
पसंदीदा क्रिकेटर | सचिन तेंदुलकर |
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियम | ज्ञात नहीं |
पसंदीदा अभिनेता | अमिताभ बच्चन |
पसंदीदा खाना | बिरयानी |
टीम के खिलाफ खेलना पसंद | पाकिस्तान |
मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर की शुरुआत (Mohammad Shami Cricket Career)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पहले से ही क्रिकेट अपने भाइयों के साथ खेलते थे तभी से उन्हें क्रिकेट के प्रति आकर्षण हुआ । दूसरे भाई भी क्रिकेट के प्रति गेंदबाजी में इंटरेस्ट रखते थे तभी शमी के अलावा उनके 3 भाई भी एक पेशेवर तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। लेकिन मोहम्मद शमी की अद्भुत गेंदबाजी को देखते हुए उनके पिताजी उनसे बहुत ही प्रभावित हुए और उन्हें उनकी गोलंदाजी की कला बहुत ही पसंद आई और साल 2005 में उन्होंने मोहम्मद शमी को मुरादाबाद की एक क्रिकेट अकादमी में एडिमिशन दिलवा दिया। जहां पर मोहम्मद शमी को कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने ट्रेन किया यह दाएं हाथ से तेज गति की गेंदबाजी कर लेते हैं और इनकी गेंद फेंकने की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा यह काफी अच्छी Reverse Swing भी कर लेते हैं। साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी के महीने में इन्होंने अपने वंडे करियर की स्टार्टिंग की थी और उस मैच में इन्होंने 4 ओवर मैडन डाली थी। इसके अलावा साल 2013 में इन्होंने अपने टेस्ट मैच के करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी और 5 विकेट मैच में लिए थे। इसके बाद मोहम्मद शमी का नाम क्रिकेट वर्ल्ड में जाना माना हो गया ।
मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mohammed Shami’s International Cricket Career):
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपना डेब्यू असम के खिलाफ किया और इस मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाये थे। इसके बाद साल 2012-2013 में रणजी में भी मोहम्मद शमी ने अपनी खेल का जलवा दिखाया, जहां पर शमी ने हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 36 रन देकर 4 विकेट चटकाये, वहीं दूसरी पारी में 71 रन देकर 6 विकेट चटकाये। अगर हम बात करें घरेलू मैचों की तो मोहम्मद शमी ने 278 क्रिकेट 3.26 की इकोनॉमी रेट से विकेट चटकाये थे। वहीं शमी ने 110 लिस्ट ए मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 205 विकेट 5.5.1 इकोनॉमी रेट से अपने नाम किया।वही जब यह न्यूजीलैंड दौरे पर थे, तब इन्होंने 28.72 की औसत से 7 विकेट हासिल किए थे। साल 2014 के एशिया कप में इन्होंने 9 विकेट हासिल की थी और इस प्रकार से यह इंडिया के तीसरे सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले बॉलर बन गए थे। साल 2015 में आयोजित हुए वर्ल्ड कप के सिर्फ 7 मैच में इन्होंने 17 विकेट हासिल कर लिए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, जिसमें इन्होंने 9 विकेट लिए थे।न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके शानदार गोलंदाजी की परफॉर्मेंस की बदौलत उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इन्हें शामिल किया गया था, परंतु इंग्लैंड के खिलाफ वह ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 73.20 की औसत से यह सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर सके, परंतु इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उसे तीनों मैच में 15 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया ।
मोहम्मद शमी का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Mohammed Shami’s International Debut):
- टेस्ट- 6 नवंबर 2013 बनाम वेस्ट इंडीज, कोलकाता
- वनडे- 6 जनवरी 2013 बनाम पाकिस्तान, दिल्ली
- टी20I- 21 मार्च 2014 बनाम पाकिस्तान, ढाका
मोहम्मद शमी का ओडीआई करियर
घरेलू क्रिकेट माचो में अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के बदौलत उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सिक्का जमाने का मौका मिला । और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपना डेब्यू मैच पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में 6 जनवरी साल 2013 में किया ।साल 2014 में यह 50 वनडे में 50 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज इंडियन प्लेयर बन गए। वहीं भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज की बात करें तो 3-1 की हार के पश्चात भारत ने वनडे सीरीज में 3-1 से जीता हासिल की, जिसमें शमी ने 24.16 में 8 विकेट हासिल किए थे। वही पांचवें वनडे मैच में इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। इस मैच में शमी ने 17.40 पर 10 विकेट हासिल किए थे। वही सीरीज के दूसरे वनडे मैच में इन्होंने 9.3 ओवर में 36 रन दिए थे और 4 विकेट हासिल किए थे।
मोहम्मद शमी का Test Cricket करियर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) ने अपना डेब्यू मैच 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उस दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की आखिरी मतलब विदाई वाली वाली सीरीज भी थी और उस सीरीज में विरोधी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुये मोहम्मद शमी ने दूसरे इनिंग के मैच में 5 विकेट अपने नाम करके टेस्ट डेब्यू में अपने नाम का परचम लहराया। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल टीम में मोहम्मद शमी हिस्सा थे. पहली ही पारी में शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, लेकिन दूसरी पारी में वह अच्छा नहीं खेले. बाद में शमी को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच पारियों में 11 विकेट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने पहली बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया. साथ ही, ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ शमी ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक बनाया. शमी ने जसप्रीत बुमराह के साथ एक अच्छी साझेदारी करते हुए अपने करियर का सर्वोच नाबाद स्कोर 56 रन बनाया.
मोहम्मद शमी का T-20 Cricket करियर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपना T20 डेब्यू 21 मार्च 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ किया । जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के उमर अकमल का विकेट लिया और 4 ओवरों में 31 रन दिए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में खेले, लेकिन इस सीरीज में उनकी गोलंदाजी कुछ खास रंग नहीं लाई अभी सीरीज में उन्होंने सिर्फ दो विकेट लिए. अपने ओवरऑल अच्छे परफॉर्मेंस के कारण उन्हें 2021 में हुए टी20 विश्व कप के लिए सितंबर 2021 में भारतीय टीम में शामिल किया गया था. जहां उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ छह विकेट हासिल किए.
मोहम्मद शमी आईपीएल करियर
2013 में मोहम्मद शमी ने अपना आईपीएल डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम में किया था. हालांकि, उस 2013 सीजन में, शमी कुछ खास नहीं कर पाये और अधिकांश मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2014 आईपीएल में मोहम्मद शमी को 4.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया . शमी ने उस सीजन में 12 मैच खेले और सात विकेट लिए., परंतु चोटिल होने की वजह यह साल 2015 के आईपीएल के सीजन में टीम में शामिल नहीं हो सके।
2022 आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने शमी को 6.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. उस सीजन, उन्होंने टीम के लिए 16 मैचों में 20 विकेट लिए और अपनी टीम को आईपीएल खिताब जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. शमी ने आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए.
मोहम्मद शमी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन (ICC World Cup 2023)
एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में कम क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी बन गए हैं। वर्ल्ड कप साल 2023 के मैच में मोहम्मद शमी लगातार अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए! उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण जीत दर्ज कर, इस वर्ल्डकप में अब तक खेले गए सभी मैच में जीत हासिल करने का सिलसिला जारी रखा. और भारतीय टीम ने फाइनल मैच में अपना कदम रखा ।
मोहम्मद शमी का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Mohammed Shami’s Career Summary):
मोहम्मद शमी ने अपने ओवरऑल करियर में बॉलिंग और बैटिंग में जो भी परफॉर्मेंस दिए उसे सब का डाटा नीचे दिया गया है ध्यान से पढ़िए तो पहले हम देखेंगे कि उन्होंने बोलिंग में अपना परफॉर्मेंस कैसे दिया है
बॉलिंग–
प्रारूप | कुल मैच | पारी | कुल रन | विकेट | इकॉनोमी | औसत | सर्वश्रेष्ठ |
टेस्ट (Test) | 64 | 122 | 11515 | 229 | 3.31 | 27.71 | 6/56 |
वनडे (ODI) | 101 | 100 | 4618 | 195 | 5.55 | 23.68 | 7/57 |
टी20 (T20) | 23 | 23 | 477 | 24 | 8.94 | 29.62 | 3/15 |
आईपीएल (IPL) | 110 | 110 | 2426 | 3411 | 8.44 | 26.86 | 4/11 |
बैटिंग–
प्रारूप | कुल मैच | पारी | कुल रन | उच्चतम स्कोर | औसत | स्ट्रइक रेट | शतक | दोहराशतक | अर्धशतक |
टेस्ट (Test) | 64 | 89 | 750 | 56 | 11.9 | 74.63 | 0 | 0 | 2 |
वनडे (ODI) | 101 | 48 | 220 | 25 | 7.85 | 83.01 | 0 | 0 | 0 |
टी20 (T20) | 23 | 3 | 0 | 0 | 0.0 | 0.0 | 0 | 0 | 0 |
आईपीएल (IPL) | 110 | 25 | 74 | 21 | 5.69 | 93.67 | 0 | 0 | 0 |
मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड (Mohammed Shami’s Records List):
- मोहम्मद शमी ने 2013 में अपने पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड 9 विकेट लिए, जो किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा डेब्यू में सबसे ज्यादा है.
- शमी सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
- साल जनवरी 2019 में मोहम्मद शमी सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने.
- 2019 के जून में, शमी विश्व कप मैच में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने.
- शमी के नाम वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
- साल दिसंबर 2021 में, वह सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.
- जनवरी 2022 तक, शमी का वनडे इंटरनेशनल में करियर का 10वां सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है.
- शमी के पास एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सर्वाधिक लगातार चार विकेट (3) लेने का रिकॉर्ड है.
- 2022 में शमी वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है.
- मोहम्मद शमी सबसे कम गंदे फेंक कर भारत के लिए 200विकेट लेने वाले गेंदबाज बने है.
मोहम्मद शमी को प्राप्त अवॉर्ड (Mohammed Shami’s Awards):
2019 | इंग्लैंड दौरे पर मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड |
2018-19 | पोली उमरीगर अवॉर्ड |
2019 | विजडन इंडिया अल्मनेक क्रिकेटर ऑफ द ईयर |
2023 | आईपीएल पर्पल कैप |
मोहम्मद शमी ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Mohammed Shami Brand Endorsements):
अपने क्रिकेट फील्ड को छोड़कर मोहम्मद शमी कौन-कौन से ब्रांड को एंडोर्समेंट करते हैं . मोहम्मद शमी कौन से ब्रांड को एंडोर्स करते हैं उन सभी ब्रांड की एंडोर्समेंट लिस्ट नीचे दी है
- Nike
- Blitspools
- OctaFX
मोहम्मद शमी की कमाई (Net worth)
साल 2023 के आंकड़े के अनुसार मोहम्मद शमी की टोटल प्रॉपर्टी 47 करोड रुपए के आसपास में है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट सीरीज है। Mohammed shami biography in hindi ने अपने गृह नगर अमरोहा, उत्तर प्रदेश में 150 बीघा में एक बढ़िया हाउस बनाया हुआ है। इस घर की कीमत 12 करोड़ से लेकर के 15 करोड रुपए के आसपास में है। इसके अलावा इन्होंने अलीनगर में भी एक घर बनवाया हुआ है। इन्होंने इस घर की खरीदारी साल 2015 में करी थी और घर का नाम अपनी पत्नी हसीन जहां के नाम पर हसीन रखा था। इसके अलावा इन्होंने ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जैगवार एफ टाइप और टोयोटा फॉर्च्यूनर भी खरीदी हुई है।
मोहम्मद शमी की कुल सम्पत्ति (Net worth) | लगभग 50 करोड़ रुपये |
सालाना आय (Annual Income) | लगभग 15 करोड़ रुपये |
बीसीसीआई सैलरी | 5 करोड़ रुपये |
टेस्ट मैच फीस | 15 लाख रुपये |
वनडे मैच फीस | 6 लाख रुपये |
टी20 मैच की फीस | 3 लाख रुपये |
आईपीएल | 6.25 करोड़ रुपये |
मोहम्मद शमी कार कलेक्शन (Mohammed Shami Car Collection):
मोहम्मद शमी क्रिकेट के अलावा कारों का भी बहुत शौक रखते है. तभी उनके पास कई महंगी और लग्जरी कारों का कलेक्शन है. इनमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जैगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार और टोयोटो फॉर्चूनर जैसी कारें महंगी और लग्जरी मौजूद हैं. साथ ही उनके पास और कई बाइक्स का कलेक्शन भी हैं. नीचे दी गई लिस्ट में उनकी कार्स के नाम और उनकी कीमत आप देख सकते हैं
कार | कीमत |
जगुआर एफ-टाइप | 1 करोड़ रुपये |
बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज | 65 लाख रुपये |
ऑडी | 55 करोड़ रुपये |
टोयोटा फॉर्च्यूनर | 40 लाख रुपये |
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 | 3.5 लाख रुपये |
मोहम्मद शमी से जुड़े विवाद (Mohammed Shami’s Controversy):
मोहम्मद शमी पर पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप के बारे में
साल 2018 मार्च में, शमी को कानूनी समस्याओं का बहुत बड़ा सामना करना पड़ा जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने उन पर और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप लगाया। उन्होंने शमी के बड़े भाई पर रेप का आरोप भी लगाया था. शमी पर घरेलू हिंसा, हत्या का प्रयास, जहर देने और आपराधिक धमकी जैसे विभिन्न अपराधों का आरोप लगाया गया था। लेकिन मोहम्मद शमी ने इन सभी दावों का झूठ खंडन करते हुए इसे क्रिकेट से ध्यान भटकाने की साजिश बताया है. आरोपों के चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से हटा दिया। उनकी पत्नी हसीन जहांने भी शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का भीआरोप लगाया, जिसके बाद बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने जांच की। 22 मार्च को भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त होकर Mohammed shami biography in hindi को राष्ट्रीय अनुबंध सूची में बहाल कर दिया गया।
ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार
अक्टूबर 2021 में, उस समय भारत की टीम के एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी मोहम्मद शमी को गंभीर ऑनलाइन ट्रोलिंग और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा, जिसमें से अधिकांश इस्लामोफोबिक था। यह दुर्व्यवहार 2021 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद हुआ, जहां मोहम्मद शमी ने 43 रन दिए थे, जिससे वह भारत के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। भारत के एग्रेसिव कप्तान विराट कोहली सहित कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने मोहम्मद शमी के प्रति समर्थन व्यक्त किया और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की इस्लामोफोबिक प्रकृति पर प्रकाश डाला।
मोहम्मद शमी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Mohammed Shami’s Interesting Facts):
- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोह के सहसपुर गांव के एक मुस्लीम परिवार में हुआ था.
- शमी के पिता तौसीफ अली एक किसान थे और अपने जमाने में एक तेज गेंदबाज हुआ करते थे. वह अपने परिवार के चार भाइयों में से एक हैं और वे सभी एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन शमी ही ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने.
- 2005 में, शमी के पिता को उनकी गेंदबाजी क्षमताओं के बारे में पता चला और वे उन्हें क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास प्रशिक्षित करने के लिए अपने गांव से 22 किमी दूर मुरादाबाद ले गए. तब, शमी केवल 15 साल के थे.
- मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलते हैं.
- शमी ने भारत के लिए डेब्यू किया तब उन्हें शमी अहमद के नाम से जाना जाता था लेकिन जब बाद में पता चला कि उनका सही नाम मोहम्मद शमी है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शमी ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ”मुझे नहीं पता कि मेरे नाम पर ये पूँछ कैसे पड़ी. मैं Mohammed shami biography in hindi हूं, शमी अहमद नहीं.”
- शमी ने 6 जनवरी 2013 को दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. पहले मैच में शमी ने 9 ओवर फेंके, जिसमें 4 ओवर मेडन थे. इसी के साथ अपने डेब्यू मैच 4 या उससे ज्यादा ओवर मेडन फेंकने वाले शमी भारत के पहले गेंदबाज बने.
- 2013 में ही शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले टेस्ट में 47 रन देकर पांच विकेट लिए और अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. वह अपने पदार्पण टेस्ट में फाइफ़र लेने वाले आठवें भारतीय गेंदबाज बने.
- 2015 विश्व कप में सात मैचों में 17.29 की औसत से 17 विकेट लेकर शमी भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे.
- शमी ने पहली बार 2011 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला, हालांकि, उन्होंने केवल कुछ ही मैच खेले. लेकिन अगले दो सालों के लिए उन्हें बरकरार रखा गया.
- मोहम्मद शमी के नाम भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने यह कारनामा 56 वनडे मैचों में किया है.
- शमी ने 6 जून 2014 को अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड हसीन जहां से शादी की. इस जोड़े को जुलाई 2015 में एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने आयरा शमी रखा.
- मार्च 2018 में, मोहम्मद शमी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद यह मामला अदालत पहुंचा और दोनों अलग हो गए.
निष्कर्ष
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको ”मोहम्मद शमी का जीवन परिचय | Mohammed shami biography in hindi”वाला यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको मेरा यह लिखा गया पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे ताकि लोगो को भी इसकी जानकारी मिल जाए। और ऐसे ही और अच्छे-अच्छे पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे इस साइट को सब्सक्राइब कीजिए ताकि नई पोस्ट डालने पर आपको इसकी सूचना मिल जाए धन्यवाद !
FAQ
Q.मोहम्मद शमी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
Ans.मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को अमरोहा, उत्तर प्रदेश में हुआ था.
Q.मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम क्या है?
Ans. हसीन जहां
Q. मोहम्मद शमी की उम्र कितनी है ?
Ans. 33 वर्ष
Q. मोहम्मद शमी के कितने बच्चे है?
Ans. मोहम्मद शमी की एक बेटी है जिसका नाम आयराह शमी है.
Q. मोहम्मद शमी की बॉलिंग स्पीड कितनी है?
Ans. मोहम्मद शमी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंजबाजी करते हैं.
Q. मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति कितनी है
Ans. मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये है.