राहुल गांधी जीवन परिचय व उनका राजनीतिक जीवन | Rahul Gandhi Biography in Hindi

Rahul Gandhi Biography in Hindi | राहुल गांधी जीवन परिचय व उनका राजनीतिक जीवन

राहुल गांधी जीवन परिचय, समाचार, उम्र, नेटवर्थ, लेटेस्ट न्यूज़ , भाषण, रैली, भारत जोड़ो यात्रा, वाइफ का नाम, शादी, परिवार, कितने बच्चे हैं, सांसद (Rahul Gandhi Biography, Net Worth in Hindi , Latest News Today, Age, Education, Wife, Family, Political Career)

Table of Contents

19 जून 1970 को नई दिल्ली में उनका जन्म हुआ| राजीव गाँधी (पूर्व प्रधानमंत्री) और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी उनके माता-पिता है| उनकी एक छोटी बहन भी है| प्रियंका गाँधी वढेरा हैं| राहुल गाँधी जी की दादी इंदिरा गाँधी (पूर्व प्रधानमंत्री) जी है.राहुल गाँधी की 16 दिसम्बर 2017 को औपचारिक (official) ताजपोशी के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं. राहुल अपने परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य है, जो कि राजनीति में कार्यरत है. 2009 में आम चुनावों में कांग्रेस को मिली बड़ी राजनैतिक जीत का सबसे बड़ा श्रेय इन्हें को जाता है|वर्तमान में 48 वर्षीय राहुल ही पूरी पार्टी कि बागडोर अपने हाथ में लिए हुये है, और इन्ही के दिशा निर्देशों पर पार्टी चलायमान है. आजकल राहुल गाँधी का सारा ध्यान अपनी कांग्रेस की पार्टी को जड़ों से मजबूत करने में है. राहुल का शुरुआती जीवन, शिक्षा, करियर और वाद-विवाद संबंधित अन्य जानकारी के लिए हमारा आर्टिक्ल पूरा पढे.

Rahul Gandhi

 

Rahul Gandhi Biography in Hindi | राहुल गांधी जीवन परिचय व उनका राजनीतिक जीवन

नाम (Name) राहुल गांधी
जन्म तारीख (Birth date) 19 जून 1970
धर्म (Religion) हिन्दू ब्राह्मण
नागरिकता (Nationality) भारतीय
निवास स्थान (Residence) नई दिल्ली, भारत
राशि (Zodiac Sign) मिथुन
राजनैतिक पार्टी (Political Party) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
स्कूलिंग (Schooling) सेंट कोलंबा’स स्कूल, दिल्ली और द दून स्कूल, देहरादून
कॉलेज (College) सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली और द हावर्ड यूनिवर्सिटी
एम.फिल  (M. Phil) ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज
प्रॉफेश्नल बेग्राउंड (Professional Background)
  • लंदन बेस्ड मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म “मॉनिटर ग्रुप” के साथ काम किया
  • 2002 में मुंबई की कंपनी बेकअप्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डाइरेक्टर के रूप में कार्य किया
राजनीतिक करियर (Political Career  )
  • भारतीय युवा कांग्रेस के चेयरपर्सन
  • नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन
  • 2007 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव बने
  • 2013 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने

 

जन्म और परिवार (Birth and Family)

राहुल गाँधी का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली में हुआ। राहुल गाँधी भारत के कांग्रेस पार्टी के दिग्गज राजनायिकों में से एक पूर्व अध्यक्ष माना जाता हैं, इनका जन्म देश के प्रसिद्द राजनितिक गाँधी-नेहरू परिवार के चौथी पीढ़ी के तौर पर हुआ। राहुल गाँधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी व कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गाँधी के पुत्र हैं और इनकी एक छोटी बहन है जिनका नाम प्रियंका गाँधी वाड्रा है।

पारिवारिक जानकारी  (Family Information)

पिता (Father) राजीव गांधी
माता (Mother) सोनिया गांधी
दादा (Grand Father) फिरोज गांधी
दादी (Grand Mother) इंदिरा गांधी
दादी के पिता (Great Grand Father) पंडित जवाहरलाल नेहरू
दादी की माताजी (Great Grand Mother) कमला नेहरू
चाचा (Uncle) संजय गांधी
चाची (Aunt) मेनका गांधी
बहन (Sister) प्रियंका गांधी
भाई (Cousin Brother) वरुण गांधी
बहनोई (Brother In Law) रोबर्ट वाड्रा
भतीजी (Niece) मिराया
भतीजा (Nephew) रैहान

 

राहुल गांधी जी की पसंद और नपसंद (Rahul Gandhi Likes and Dislikes)

राहुल अपनी पसंद और नापसंद को ज्यादा शेयर नहीं करते, इसलिए इसके बारे में ज्यादा किसी को कुछ पता नहीं है. परंतु फिर भी इनकी कुछ पसंद नापसंद इस प्रकार है –

खाने में पसंद (Food Habit) नूडल्स, कोल्ड ड्रिंक और कुछ भारतीय व्यंजन पसंद है.
पसंदीदा राजनेता (Favourite Politician)
  • इनके पसंदीदा राजनेताओं में इनके पिता और नेहरू जी का नाम शामिल है.
खेलों में भी रुचि ( Sports ) राहुल को विभिन्न खेलों में भी रुचि है

 

राहुल गांधी पर किताबे (Books on Rahul Gandhi)

  • डिकोडिंग राहुल गांधी (Decoding Rahul Gandhi) –

किताब में लेखक आरती रामचंद्रन ने राहुल के पीछे छुपी हुई छवि को सामने लाने की कोशिश की है. यह पुस्तक राहुल और उनके कुछ करीबी व्यक्तियों के साक्षात्कार पर आधारित है. इस पुस्तक से पता चलता है कि असल में राहुल गांधी कौन है, उनकी आकांक्षाएं क्या है, उन्हे किन चीजों से डर लगता है और उन्हे क्या प्रेरित करता है. इस किताब में Rahul Gandhi पिछले सालों में लागू की गई कुछ नीतियों की असफलता के कारण भी बताएं गए है.

  • राहूल- द फर्स्ट अथॉरिटेटिव बायोग्राफी (Rahul- The First Authoritative Biography)-

राहुल की इस ऑटो बायोग्राफी में नेहरू-गांधी परिवार के संबंधो को बताया गया है और इसी के साथ आधुनिकता और राजवंश से संबंधित चर्चा भी की है. इस किताब में लेखक ने राहुल के सार्वजनिक कार्यक्रमों, उनकी भारत में विभिन्न यात्राओं, उनकी आम आदमी तक पहुंचने की नीति और युवा कांग्रेस के संबंध में बताया गया है. इस पुस्तक में यह स्पष्ट किया है कि इनके कार्य भारत को किस तरह प्रभावित करेंगे.

 

Rahul Gandhi
Photo of Young Rahul Gandhi

राहुल गांधी करियर (Rahul Gandhi Career)

राहुल के परिवार में कोई भी सदस्य परिचय का मोहताज नहीं है, जहां इनके पिता व दादीदेश के प्रधानमंत्री पदपर आसीन हो चुके है, वहीं इनकी दादी के पिता नेहरू जी स्वतंत्र भारत में प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने वाले पहले व्यक्ति थे. इनके परिवार में इनकी माता का संबंध इटली से है, दरअसल अपनी युवा अवस्था में इनके पिता का आकर्षण सोनिया जी से हुआ और उन्होने विवाह करने का फैसला किया. इसके अलावा इनकी एक बहन भी है, जिनका विवाह हो चुका है और उनके दो बच्चे भी है.अपने पिता की ही तरह राहुल ने शुरुआत से राजनीति को नहीं चुना था, इन्होने अपनी पढ़ाई के बाद लंदन में मॉनिटर ग्रुप नामक कंपनी में काम किया, जो कि एक मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म थी. इसके बाद साल 2002 में ये मुंबई बेस्ड टेक्नोलॉजी आउटसोर्सिंग कंपनी में विभिन्न डाइरेक्टर में से एक थे.

राहुल गांधी (उम्र और करियर) Rahul Gandhi’s Age and Political Career) 

  • राहुल गाँधी की वर्तमान में आयु 51 वर्ष हैं।
  • इन्होने अपनी उच्च शिक्षा के बाद राजनीति में प्रवेश करने से पहले कुछ निजी फार्मों में भी तीन वर्षों तक काम किया।
  • इन्होने अपना राजनैतिक करियर मार्च 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे पहले 2004 का 14 लोकसभा चुनाव लड़कर शुरुआत की, जिससे इन्हे कांग्रेस पार्टी के सफल नेता के रूप में देखा गया।
  • इसके साथ ही कई विदेशी मीडिया के साथ अपने पहले इंटरवियू में उन्होंने खुद को देश को जोड़ने वाली सख्शियत के रूप में पेश किया।
  • इन चुनावों में उन्होनें कोंग्रेस के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को कुल एक लाख मतों से हराकर जीत हांसिल की।
  • साल 2006 में रायबरेली में राहुल गाँधी व उनकी बहन ने दोबारा सत्तारूढ़ होने के लिए चुनाव अभियान अपने हाथ में लिया जिसमे उन्होंने 4 लाख मतों से जीत हांसिल की।
  • 2006 की जीत के बाद Rahul Gandhi को 24 सितंबर 2007 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महसचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
  • महासचिव के रूप में चुने जाने के बाद उन्हें भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ और युवा कोंग्रेस का कार्यभार दिया गया।
  • 2009 में राहुल गाँधी ने दोबारा चुनावों में अपने प्रतिद्वंदी को 3 लाख 33 हजार वोटों से भारी मतों से हराकर अपनी अमेठी की सीट को बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। इन लोक सभा चुनावों में कांग्रेस ने कुल 80 लोकसभा में से 21 जीतकर उत्तरप्रदेश में पार्टी को पुनर्जीवित किया।
  • 19 जनवरी 2013 में जयपुर में आयोजित पार्टी सदस्यों की मीटिंग में इन्हे पार्टी उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. अब आधिकारिक तौर पर ये ऐसे द्वितीय व्यक्ति थे, जिसके हाथ में पार्टी की कमान थी, और प्रथम स्थान पर इनकी माता जी सोनिया जी थी.
  • जिसके बाद 2014 में लोक सभा चुनावों में राहुल गाँधी ने अपनी प्रतिद्वंदी स्मृति ईरानी की पार्टी को हराकर एक बार फिर अपनी अमेठी की सीट को बरकरार रखा।
  • दिसंबर 2017 में राहुल गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुने गए। जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनावों में वायनाड सीट पर जीत हांसिल की मगर अमेठी में भाजपा की प्रस्तियाशी स्मृति ईरानी से 55120 मतों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

राहुल गांधी द्वारा जीते गए चुनाव (Rahul Gandhi Wining Election)

साल निर्वाचन क्षेत्र राज्य स्टेटस पार्टी को मिले वोट प्रतिद्वंदी
2004 अमेठी उत्तर प्रदेश जीत 3,90,179 चंद्र प्रकाश मिश्रा मतियारी
2009 अमेठी उत्तर प्रदेश जीत 4,64,195 आशीष शुक्ला
2014 अमेठी उत्तर प्रदेश जीत 4,08,651 स्मृति ईरानी

 

Rahul Gandhi से जुड़े विवाद (Rahul Gandhi Controversy)

राहुल आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते है, इनसे जुड़े कुछ विवादों को तो मीडिया में अच्छा कवरेज भी मिला है. इनसे जुड़े कुछ विवाद इस प्रकार है –

  1. 2006 के आखिर में न्यूजवीक ने दोष लगाया की उन्होंने हॉवर्ड और कैम्ब्रिज में अपनी डिग्री पूरी नहीं की थी या मॉनिटर ग्रुप में काम नहीं किया था, तब राहुल गाँधी के कानूनी मामलों की टीम ने जवाब में क़ानूनी नोटिस भी भेजा था, जिसके बाद वे जल्दी से मुकर गए.
  2. पकिस्तान 1971 में टूटने वाला था जिसको राहुल ने अपने परिवार की “सफलताओं” में गिना| इस वाक्य ने भारत में कई राजनितिक दलों से और विदेश कार्यालय के प्रवक्ता सहित पकिस्तान के उल्लेखनीय लोगों से आलोचना को आमंत्रित किया.
  3. प्रसिद्ध इतिहासकार इरफ़ान हबीब ने कहा की यह टिप्पणी “बांग्लादेश” आन्दोलन का अपमान था.
  4. 2007 में उत्तर प्रदेश के चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने कहा की “अगर गाँधी-का परिवार से राजनीति में सक्रीय होता तो, बाबरी मस्जिद कभी नहीं गिरती” जो 1992 में प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव पर व्याख्या की गई थी.
  5. गाँधी के इस ब्यान ने भाजपा, समाजवादी पार्टी और वाम के कुछ सदस्यों के साथ वाद-विवाद शुरु कर दिया,दोनों “हिन्दू विरोधी” और मुस्लिम विरोधी” के रूप में उन्हें उपाधि दी.
  6. स्वतंत्रता सेनानियों  स्वतंत्रता सेनानियों और नेहरू-गांधी परिवार पर उनकी टिप्पणियों की BJP के नेता वेंकैया नायडू द्वारा आलोचना की गई है, जिन्होंने पुछा की “क्या गांधी परिवार आपातकाल लगाने की जिम्मेदारी लेगा?”
  7. 2008 के अंत में, मुख्यमंत्री मायावती ने राहुल को चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को संबोधित करने के लिए सभागार का उपयोग करने से रोक दिया.
  8. बाद में, राज्य के राज्यपाल श्री टी.वी.राजेश्वर (जो कुलाधिपति भी थे) ने विश्वविद्यालय के कुलपति वी.के.सूरी को हटा दिया.
  9. टी.वी.राजेश्वर गांधी परिवार के समर्थक और श्री सूरी के नियोक्ता थे। तब राहुल गाँधी की शक्ति का पता चला.
  10. एक बार राहुल ने अपने भाषण में बोला था, कि गरीबी एक मानसिकता है हालांकि अपने इस कथन से शायद वे लोगों में आत्मविश्वास जगाना चाह रहे थे. परंतु इस बयान ने तूल पकड़ लिया और उन्हे विवादों का सामना करना पड़ा.
  11. सेंट स्टीफेंस कॉलेज में उनका दाखिला विवादास्पद था क्योंकि एक प्रतिस्पर्धात्मक पिस्तौल निशानेबाज़ के रूप में उन्हें उनकी क्षमताओं के आधार पर कॉलेज में भर्ती किया गया था, जो विवादित था.
  12. राहुल का कहना था की सेंट स्टीफंस में उनके एक वर्ष के निवास के दौरान, कक्षा में सवाल पूछने वाले छात्रों को “छोटा समझा जाता था” इस पर कॉलेज प्रशासन की और से एक तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी.उन्होंने शिक्षा के एक वर्ष के बाद 1990 में उस कॉलेज को छोड़ दिया था.
  13. 2009 जनवरी में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड मिलीबैंड के साथ, अमेठी के निकट एक गाँव में, उनकी “गरीबी पर्यटन यात्रा” की गंभीर आलोचना की गई थी.
  14. मिलीबैंड द्वारा आतंकवाद और पाकिस्तान पर दी गयी सलाह और श्री प्रणब मुखर्जी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ निजी से मिलने में इनकी “सबसे बड़ी कूटनीतिक भूल” मानी गयी थी.

 

राहुल गांधी के बारे में ताज़ा खबर 2023 (Rahul Gandhi Latest News)

 
Rahul Gandhi: ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ पर फंसे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाबकांग्रेस नेता राहुल गांधी विवादित टिप्पणी को लेकर मुश्किल में हैं। चुनाव आयोग ने राहुल के विवादित बयानों को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 25 नवंबर तक का समय मिला है। बता दें कि राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनावी जनसभाओं के दौरान पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी।

Read More 

यदि आपको कोई अन्य जानकारी है हमारे पोस्ट से अलग तो बिना रुके हमें बताएं और राहुल गांधी का जीवन परिचय में आपको कोई गलती भी लगती है तो आप कमेंट करके हमें भेज सकते है|

FAQ

Q : राहुल गांधी की उम्र कितनी है?

Ans : 52 साल

Q : राहुल गांधी की शादी कब हुई?

Ans : नहीं हुई

Q : राहुल गांधी की वाइफ का नाम क्या है?

Ans : शादी नहीं हुई.

Q : राहुल गांधी कहां के सांसद हैं?

Ans : वायनाड के

Q : राहुल गांधी के कितने बच्चे हैं?

Ans : एक भी नहीं

4 thoughts on “राहुल गांधी जीवन परिचय व उनका राजनीतिक जीवन | Rahul Gandhi Biography in Hindi”

  1. आपने राहुल गांधी जी के बारे में पूरी जानकारी शेयर की बहुत बहुत धन्यवाद, राहुल गांधी हमारे देश का भविष्य है।

    Reply
  2. हमें उम्मीद है कि 2024 में काँग्रेस सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।

    Reply

Leave a Comment