रणबीर कपूर का जीवन परिचय | Ranbir Kapoor Biography in Hindi | Upcoming Movies List in Hindi

Ranbir Kapoor Biography | रणबीर कपूर का जीवन परिचय 

रणबीर कपूर का जीवन परिचय, जीवनी बायोग्राफी, आने वाली फिल्म, वाइफ का नाम, उम्र कितनी है, मूवी, एज, आलिया भट्ट, पिता, परिवार, धर्म, जाति, हाइट (Ranbir Kapoor Biography and Upcoming Movie List in Hindi) (Age, Height, Net Worth, Wife, Wedding, Marriage, Sister, Family)  

Table of Contents

अगर आप रणबीर कपूर की जीवनी के बारे में जानना चाहते है तो बहुत सही जगह पर आए है, यहा पर आपको रणबीर कपूर की उम्र, रणबीर कपूर की उचाई, रणबीर कपूर की पत्नी, रणबीर कपूर की माता, रणबीर कपूर की बहन, रणबीर कपूर की पहली फिल्म, रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म, रणबीर कपूर की बेटी की फोटो,रणबीर कपूर की कुल संपत्ति और रणबीर कपूर की नई फिल्म के बारे में जाने गए।

रणबीर एक बेहतरीन कलाकार हैं, जिन्होंने बिना अपने परिवार की सहायता के एक स्टार्डम हासिल किया हुआ है और अपना नाम बॉलीवुड में सफलतापूर्वक कायम किया हुआ है.  35 वर्ष के रणबीर फीमेल और मेल दो प्रकार की ऑडियंस  के बीच काफी प्रसिद्ध चेहरा भी हैं. इनकी प्रथम फिल्म साल 2007 में आई थी. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं और इसके चलते उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है जिसमें 5 फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल है। रणबीर कपूर अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी अक्सर अखबारों की सुर्खियों में बने रहते हैं।

Ranbir Kapoor

 

रणबीर कपूर का जीवन परिचय (Ranbir Kapoor Biography in Hindi)

नाम (Name) रणबीर कपूर
निक नेम  (Nick Name) डब्बू और गंगलू
जन्मदिन (Birthday) 28 सितंबर 1982
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई
राशि (Zodiac) तुला
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
गृह नगर (Hometown) मुंबई
कहां से हासिल की शिक्षा (Education)

स्कूल का नाम

 

 

कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम

 

बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई

 

एच.आर.कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई

धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Caste) पंजाबी
घर का पता (Home Address) पाली हिल, बांद्रा पश्चिम, मुंबई
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
शौक (Likes) फुटबॉल खेलना
पेशा (Occupation) एक्टर, प्रोडूसर और बिजनेसमैन
गर्लफ्रेंड के नाम (Girlfriends) सोनम कपूर

दीपिका पादुकोण (2007-2009)

कैटरीना कैफ (2012-2016)

 

बुरी आदतें (Bad Habits) Smoking & Drinking
कुल संपत्ति (Net Worth) 350 करोड़ के पास

 

रणबीर कपूर परिवारिक जानकारी (Ranbir Kapoor Family Information)

परदादा का नाम (Great Grandfather’s Name) पृथ्वीराज कपूर
दादा का नाम (Grandfather’s Name) राज कपूर
पिता का नाम (Father’s Name) ऋषि कपूर
माता का नाम (Mother’s Name) नीतू सिंह
बहन का नाम (Sister’s Name) रिद्धिमा कपूर साहनी
चचेरी बहन का नाम (Cousin’s Name) करिश्मा कपूर और करीना कपूर
पत्नी का नाम (Wife’s Name) आलिया भट्ट
बेटी का नाम (Daughter’s Name) राहा

 

रणबीर कपूर कौन हैं?

रणबीर कपूर भारतीय फिल्म के अभिनेता, निर्माता और व्यवसायी है। रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ। उसके पिता ऋषि कपूर है और वो भी फिल्म अभिनेता है। उसकी माँ नीतू सिंह वो भी एक अभिनेत्री है।  रणबीर कपूर ने अपनी करियर की शुरुआत सन 2007 में फिल्म ‘सावरिया’ के साथ की, जिसमें उन्होंने अपने देब्यू की थी। उनकी फिल्मों में से कुछ प्रमुख हैं ‘रॉकस्टार’, ‘बर्फी!’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘राजनीति’ , ‘दिल धड़कने दो’, ‘संजू’, “अबज प्रेम की गज़ब कहनी”, ‘ तमाशा’, ‘जग्गा जासूस’ आदि जैसे फिल्मों में काम किया है।

रणबीर कपूर का नाता फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपूर फैमिली से है और इनका जन्म इस परिवार में सन् 1982 में हुआ था. मुंबई में जन्मे रणबीर के पिता का नाम ऋषि है और वो भी अपने टाइम के काफी फेमस एक्टर थे, जबकि इनकी मां जिनका नाम नीतू है और वो भी एक समय की जानी -मानी एक्ट्रेस हुआ करती थी. इन दंपत्ति की कुल दो संताने हैं जिनमें से रणबीर छोटे हैं और उनसे बड़ी उनकी एक दीदी है, जिनका नाम रिद्धिमा है.रणबीर के परदादा एक अभिनेता और निर्देशक हुआ करते थे और इनके ग्रैंडफादर भी बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर थे. इसके अला

रणबीर कपूर की शारीरिक माप (Ranbir Kapoor Physical Stats and Appearance)

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे स्मार्ट अभिनेताओं में से एक हैं और नीचे इनके शारीरिक माप के बारे में जानकारी दी गई है.

शारीरिक माप (लगभग) छाती: 42 इंच
कमर: 32 इंच
बालों का रंग काला
आँखों का रंग गहरा भूरा
ऊंचाई 183 से० मी०1.83 मी०6’ फीट 0” इन्च
वजन (लगभग) 78 कि० ग्रा०
बाइसेप्स (लगभग) Biceps: 15 इंच

 

रणबीर कपूर की शिक्षा (Ranbir Kapoor Education)

रणबीर कपूर ने अपनी स्टार्टिंग एजुकेशन महाराष्ट्र राज्य के बॉम्बे स्कॉटिश नामक स्कूल से प्राप्त की है. जिसके बाद इन्होंने मुंबई में स्थित एच.आर.कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी आगे की शिक्षा हासिल की. इस कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद इन्होंने न्यू यॉर्क में जाकर वहां के विजुअल आर्ट्स स्कूल में एडमिशन ले लिया था और वहां से फिल्म मेकिंग और ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया था.

रणबीर कूपर की गर्लफ्रेंडस (Ranbir Kapoor’s Girlfriends)

अवंतिका मलिक (Avantika Malik):

रणबीर का पहला प्यार अवंतिका मलिक थी। रणबीर ने अवंतिका मलिक को डेट भी कर चुके है। उससे मिलने के लिय फिल्म ‘जस्ट मोहब्बत’ नामक सेट पर भी जाते थे। हाला की इनका रिलेशनशिप जादा दिनों तक नहीं चला और अवंतिका ने कुछ दिनों के बाद इमरान खान से विवाह कर लिया।

सोनम कपूर (Sonam Kapoor):

रणबीर की दूसरी गर्लफ्रेंडस सोनम कपूर बनी। इसके साथ भी रिलेशनशिप अधिक दिनों तक नहीं चला। बाद में सोनम ने भी आनंद आहूजा से शादी कर ली।

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone):

रणबीर और दीपिका पादुकोण का रिलेशनशिप 2 वर्ष तक चला और 2009 में वे दोनों रिलेशनशिप से अलग हो गए पर वे दोनों अभी भी अच्छे दोस्त है और साथ में फिल्म भी करते है। साल 14 नवंबर 2018 में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से विवाह कर ली।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif):

रणबीर जब दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थे उसी समय कैटरीना कैफ से भी रिलेशनशिप में आ गए। लेकिन कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप 4 साल तक चला और साल 2016 में इस रिलेशनशिप को खत्म कर दिया।

रणबीर कपूर की शादी (Ranbir Kapoor Wedding and Wife Name)

रणबीर कपूर पिछले कुछ साल पहले आलिया भट्ट को डेट करते नज़र आये थे, जिसके बाद वे एक दुसरे के साथ काफी समय बिताने लगे और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. हालही में 14 अप्रैल को रणबीर ने आलिया के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के साथ शादी कर ली. शादी में रणबीर और आलिया के क्लोज फ्रेंड्स एवं फॅमिली को निमंत्रण दिया गया था.

रणबीर एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक अच्छे व्यक्ति भी हैं, जो कई तरह की चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं और कई फाउंडेशन को दान भी दिया करते हैं और इनकी यही खासियत इनकी पर्सनालिटी को और मजबूत बनाती है.

रणबीर कपूर का बच्चे (Ranbir Kapoor Baby ) latest new update

रणबीर कपूर जल्द ही बनने वाले है पापा, अभी कुछ समय पहले ही रणबीर ने आलिया भट्ट से शादी की थी। कुछ वक्त पहले सुपर डांस सीजन 3 के सेट पर साल 2019 में अपनी फिल्म “गली ब्वॉय” को प्रमोट करने के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे हुए थे। इस कार्यक्रम में कंटेस्टेंट सक्षम काफी अच्छा डांस करते थे, साथ ही उसकी खूबी यह थी कि वह बेहतरीन नामों की स्पेलिंग भी बता दिया करता था। इस पर आलिया भट्ट ने रणवीर के नाम की स्पेलिंग बताने का टास्क उसे दिया। इस पर उसने RANVAE SING बताया, जिस पर रणवीर सिंह ने कहा कि फ्रेंच में मेरा नाम ऐसे ही लिया जाता है। इसके बाद आलिया ने अपना नाम पूछा तो सक्षम ने कहा अलमा। इस पर आलिया भट्ट ने कहा कि यह बहुत ही बढ़िया नाम है। अगर मेरी बेटी हुई तो मैं उसका नाम अलमा रखूंगी।

रणबीर कपूर की पसंदीदा चीजें (Ranbir Kapoor Likes and Dislikes)

रणबीर काफी साधारण इंसान हैं जिन्हें घर का खाना सबसे अधिक पसंद है और इनकी अन्य पसंदों के बारे में नीचे बताया गया है. 

पसंदीदा अभिनेता (Actor) हॉलीवुड: अल पचिनो, क्रिस्टोफर नोलन
बॉलीवुड: अमिताभ बच्चन, राज कपूर, गुरु दत्त, अल पचीनो, ऋषि कपूर, क्रिस्टोफर नोलन
पसंदीदा अभिनेत्री (Actress) नताली पोर्टमैन, काजोल, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा गायक (Singers) पुरुष: A. R. Rahman
महिला: ज्ञात नहीं
पसंदीदा गाना (Songs) ज्ञात नहीं
पसंदीदा फिल्म (Films) श्री 420, मिस्टर इंडिया, कभी कभी, सिलसिला, चांदनी
पसंदीदा फ़िल्म निर्देशक (Film Director) इम्तियाज अली, अनुराग बसु, महबूब खान, बिमल रॉय, अयान मुखर्जी
पसंदीदा खेल (Sports) फुटबॉल
पसंदीदा खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी
पसंदीदा कार (Cars) रेंज रोवर वोग
पसंदीदा रंग (Colours) सफ़ेद, लाल और काला
पसंदीदा इत्र (Perfume) ज़ेग्ना और जीन पॉल गॉल्टियर मेन्स
पसंदीदा ब्रांड्स ज्ञात नहीं
पसंदीदा पोशाक ज्ञात नहीं
पसंदीदा नंबर 8
पसंदीदा पालतू जानवर कुत्ता
पसंदीदा खाना (Food) पाया, चिकन करी, मटन
पसंदीदा पेय (Drink) ज्ञात नहीं
पसंदीदा मिठाई मिष्टी दोई, ग़ुलाब जामुन
पसंदीदा रेस्टोरेंट (Restaurant) Ling’s Pavilion (लिंग्स पवेलियन) मुंबई
पसंदीदा किताब Heavier Than Heaven by Charles R. Cross

 

रणबीर कपूर नेट वर्थ 2023 (Ranbir Kapoor NetWorth)

रणबीर कपूर के पास कई जगहों पर प्रॉपर्टी भी है और हाल ही में इन्होंने अपने गृह नगर में खुद का एक नया फ्लैट भी बाय (BUY) किया है, जिसका प्राइस सोलह करोड़ रुपए के आस पास की है. इसके अलावा इनके पास मर्सिडीज, बेंटले, रेंज रोवर, ऑडी, फरारी जैसी लक्जरी कार भी हैं.

नेट वर्थ राशि
फिल्म के लिए मिलने वाली राशि (Movie Remuneration) 18 से लेकर 20 करोड़ तक
ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर मिलने वाली राशि (Brand Endorsement Fee) 5 करोड़
लक्जरी कारें (Luxury Cars) 11 करोड़ (कुल 9 कारें)
आयकर  (Income Tax) 22 करोड़
निवेश (Investments) 78 करोड़
कुल नेट वर्थ (Net Worth) 350 करोड़ रुपये

 

रणबीर कपूर कार संग्रह लिस्ट (Ranbir Kapoor Car Collection List)

कार (Collections) ऑडी A8L, ऑडी आर 8, मर्सिडीज बेंज, एएमजी जी-63, रेंज रोवर स्पोर्ट्स, रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी क्यू5, Audi A8
बाइक (Collections) हार्ले डेविडसन

 

रणबीर कपूर की जिंदगी से जुड़ी निजी जानकारी 

  • रणबीर कपूर का असल नाम रणबीर राज कपूर है और उनका ये नाम उनके ग्रैंडफादर के नाम पर रखा गया है.
  • रणबीर नेजल देविएटेड सेप्टम नामक बीमारी से पीड़ित है, जिसके कारण ये तेज बात करते हैं और खाना भी काफी फास्ट खाते हैं.
  • जब ये बच्चे थे, तो उस वक्त एक बार बाथरूम में भागते समय ये गिर गए थे. जिसके कारण इनके चेहरे पर चोट लग गई थी और उस चोट का निशान इनके फेस पर अभी भी है.
  • इनके खानदान में कोई भी पुरुष 10 वीं पास नहीं हैं और ये अपने खानदान के पहले ऐसे मेल सदस्य हैं जिनके पास स्नातक की डिग्री है.
  • इन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए ली स्ट्रासबर्ग इंस्टीट्यूट और विजुअल आर्ट्स स्कूल को इसलिए चुना था, क्योंकि इनके पसंदीदा अभिनेता ऍल पचिनो ने भी इन्हीं जगहों से ही पढ़ाई की हुई है.
  • रणबीर को श्री 420, लाइफ इज ब्यूटीफुल और 3 इडियट फिल्में काफी पसंद है, जबिक इन्हें टीवी श्रृंखला में ट्रेवल और लिविंग देखना काफी पसंद है.
  • रणबीर को घूमने के लिए इटली, न्यूयॉर्क और वेनिस देश काफी पसंद हैं और ये इन देशों में अक्सर घूमने के लिए जाया करते हैं.
  • रणबीर को ऑटोबायोग्राफीस  और बायोग्राफीस पढ़ने का काफी शौक है और इनकी पसंदीदा पुस्तक का नाम हेवियर दन हेवन हेवियर है जबकि पसंदीदा बायोग्राफी कर्ट कोबेन है.

रणबीर कपूर का फिल्मी करियर (Ranbir Kapoor’s Career)

साल 2007 में आई थी पहली फिल्मी

 

रणबीर ने मूवी में एक्टिंग करने से पहले निर्देशक के तौर पर काम करना प्रारंभ किया था और इन्होंने 2005 में आई ब्लैक मूवी में संजय लीला भंसाली के अधीन होकर कार्य किया था.इस मूवी में इनकी मेहनत को देखकर संजय लीला भंसाली ने इन्हें अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए साइन कर लिया था और इस तरह से रणबीर को उनके करियर की प्रथम मूवी मिली थी, जिसका नाम सांवरिया था.

सांवरिया मूवी में इनके किरदार का नाम राज था, जिसको एक लड़की से प्यार हो जाता है और जिस लड़की से इन्हें प्यार होता है उसका नाम सकीना (सोनम कपूर) होता है. ये मूवी एक लव ट्रायंगल मूवी थी.ये मूवी 45 करोड़ की बनी थी लेकिन महज 39 करोड़ का व्यापार करने में सफल हुई थी और इस तरह से रणबीर के करियर की प्रथम मूवी असफल रही थी.

रणबीर कपूर की पहली फिल्म के बारे में जानकारी (Ranbir Kapoor’s First Film)

मूवी का नाम सांवरिया
किस साल रिलीज हुई 9 नवंबर 2007
निर्देशित संजय लीला भंसाली
प्रोडूसेड् संजय लीला भंसाली
कलाकार रणबीर कपूर, सोनम कपूर, सलमान खान औररानी मुखर्जी
बजट 45 करोड़
कितनी कमाई की 39 करोड़
हिट या फ्लॉप फ्लॉप

 

Shubman Gill biography in Hindi – Click Here

रणबीर कपूर के द्वारा की गई फिल्में (Ranbir Kapoor’s Films)

फिल्म का नाम रिलीजिंग डेट फिल्म के निर्माता का नाम फिल्म के निर्दशक का नाम सहकलाकार
बचना ए हसीनो 15 अगस्त 2008 आदित्य चोपड़ा सिद्धार्थ आनंद दीपिका पादुकोने,

मिनिशा लांबा और

कुणाल कपूर

वेक अप सिड 2 अक्टूबर 2009 करण जौहर आयन मुखर्जी कोंकोना सेन शर्मा

और अनुपम खेर

अबज प्रेम की गज़ब कहनी 6 नवंबर 2009 रमेश एस तोरानी राजकुमार संतोषी कटरीना कैफ

और

उपेन पटेल

रॉकेट सिंह: सेल्समेन ऑफ़ दी ईयर 11 दिसंबर 2009 आदित्य चोपड़ा शिमित अमीन रणबीर कपूर और

गौहर खान

राजनीति 4 जून 2010 प्रकाश झा प्रकाश झा अजय देवगन,

कटरीना कैफ

अर्जुन रामपाल

मनोज वाजपेयी और नाना पाटेकर

अंजना अंजनी 1 अक्टूबर 2010 साजिद नडियादवाला सिद्धार्थ आनंद प्रियंका चोपड़ा
रॉकस्टार 11 नवंबर 2011 ढिल्लिन मेहता इम्तियाज अली रणबीर कपूर,

नर्गिस फाखरी और

शम्मी कपूर

बर्फी 14 सितंबर 2012 रोनी स्क्रूवाला और

सिद्धार्थ रॉय कपूर

अनुराग बसु प्रियंका चोपड़ा और

इलियाना डी क्रूज़

ये जवानी है दीवानी 31 मई 2013 हिरू यश जौहर और

करण जौहर

आयन मुखर्जी

 

दीपिका पादुकोने

आदित्य राय कपूर और

कल्कि कोचलिन

बेशर्म 2 अक्टूबर 2013 हिमांशु मेहरा और

संजीव गुप्ता

अभिनव कश्यप रणबीर कपूर,

पल्लवी शारदा,

ऋषि कपूर और

नीतू सिंह

रॉय 13 फरवरी 2015 भूषण कुमार,

दिव्य खोसला और

कृष्ण कुमार

विक्रमजीत सिंह अर्जुन रामपाल और

जैकलिन फर्नांडीज

बॉम्बे वेलवेट 5 मई 2015 विकास बहल और

विक्रमादित्य मोत्वेन

अनुराग कश्यप अनुष्का शर्मा और

करण जौहर

तमाशा 27 नवंबर 2015 इम्तियाज अली साजिद नडियादवाला रणबीर कपूर और

दीपिका पादुकोने

ऐ दिल है मुश्किल 28 अक्टूबर 2016 अपूर्व मेहता,

हिरू यश जौहर और

करण जौहर

करण जौहर अनुष्का शर्मा,

ऐश्वर्या राय बच्चन और

फवाद खान

जग्गा जासूस 14 जुलाई 2017 सिद्धार्थ रॉय कपूर

अनुराग बसु और

रणबीर कपूर

अनुराग बसु कटरीना कैफ
संजू 29 जून, 2018 राजकुमार हिरानी अनुष्का शर्मा, दिया मिर्ज़ा, परेश रावल, विक्की कौशल, करिश्मा तन्ना, मनीषा कोइराला
लव रंजन नेक्स्ट 19 अक्टूबर, 2018 अकिव अली अजय देवगन
शमशेरा 22 जुलाई 2022 कर्ण मल्होत्रा वाणी कपूर, संजय दत्त, रोनित रॉय
ब्रम्हास्त्र पार्ट वन: शिवा 9 सितम्बर 2022 अयान मुखर्जी अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय
तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च 2023 लव रंजन श्रद्धा कपूर
एनिमल 1 दिसंबर 2023 भूषण कुमार संदीप रेड्डी वंगा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल

 

रणबीर कपूर की सबसे प्रसिद्ध फिल्में (Ranbir Kapoor Famous Films)

‘ये जवानी है दीवानी’

साल 2013 में इस अभिनेता की आई मूवी ‘ये जवानी है दीवानी’ काफी सक्सेसफुल मूवी रही थी और इस फिल्म ने 398 करोड़ रुपए का व्यापार किया था.इस मूवी में इनके साथ दीपिका की जोड़ी भी थी और इनके अलावा इस मूवी में आदित्य राय कपूर और कल्कि कोचलिन भी थे. ‘ये जवानी है दीवानी’ शीर्षक वाली इस मूवी के गाने भी काफी फेमस हुए थे. इस मूवी में माधुरी दीक्षित एक सॉन्ग में भी नजर आई थी. जिसमें इन्होंने रणबीर के साथ डांस किया था.

बर्फी

रणबीर की साल 2012 में आई ये फिल्म कमाई के मामले में काफी सफल रही थी और इस फिल्म ने 310 करोड़ रुपए का व्यापार किया था. जिसके साथ ही ये फिल्म रणबीर के करियर की दूसरी सबसे अधिकर व्यापार करने वाली फिल्म साबित हुई थी .लगभग चालीस करोड़ की लागत से बनी इस मूवी को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में रणबीर के अलावा प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी क्रूज़ भी अहम करैक्टर में थे.

राजनीति

साल 2010  में आई राजनीति फिल्म भी रणबीर कपूर के जीवन की काफी कामयाब मूवी साबित हुई थी और इस फिल्म ने 145 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जिसके साथ ही ये फिल्म रणबीर के करियर की तीसरी सबसे अधिक व्यापार करने वाली मूवी साबित हुई थी. प्रकाश झा द्वारा बनाई गई इस मूवी को बनाने में साठ करोड़ रुपए लगे थे और इस मल्टी स्टार्टर मूवी में अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी जैसे अभिनेता भी थे.

रॉकस्टार

  • रॉकस्टार मूवी के जरिए ही पहली बार रणबीर कपूर को एक सीरियस एक्टर के तौर पर देखा गया था और इस मूवी ने काफी अच्छा व्यापार भी किया था और करीब 17 मिलियन की कमाई की थी.
  • इस मूवी को इम्तियाज अली ने बनाया था और इस मूवी में नर्गिस फाखरी और रणबीर अहम रोल में थे, जबकि इस मूवी के सॉन्ग को ए आर रहमान ने बनाया था.

ऐ दिल है मुश्किल

ऐ दिल है मुश्किल नाम की ये मूवी काफी चर्चित मूवीज में से एक थी और इस मूवी को जनता ने भी सराहा. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने  237 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लगभग अस्सी करोड़ रुपए के बजट में बनी इस मूवी में रणबीर के साथ साथ अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं. रणबीर की इस मूवी के सॉन्ग भी काफी फेमस रहे थे.

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों की लिस्ट (Ranbir Kapoor Upcoming Movies List)

  1. Animal – Ranbir Kapoor, Rashmika Mandana , Bobby Deol, Anil Kapoor
  2. Stardom – Ranbir Kapoor, Karan Johar, Ranveer Singh (TV Series)
  3. Untitled Nitesh Tiwari/Ranbir Kapoor Project – Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Yash

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘Animal’ लुक

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर का लुक बहुत ही दमदार दिखाई दे रहा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मन्दाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, परिणीती चौपडा आदि भी शामिल है. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, मुराद खेतानी, प्रणय रेड्डी वंगा आदि है. एवं इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा द्वारा किया गया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर एवं वायलेंट मैन का किरदार निभा रहे हैं जिसके अपने पिता के साथ संबंध सही नहीं है.

रणबीर कपूर ब्रँड अम्बेसिटर लिस्ट (Ranbir Kapoor Brand Ambassador List) 

ओरियो, रेनॉल्ट, लेनोवो, पैनासोनिक, कोका-कोला, फ्लिपकार्ट, लेज़, Yatra.com, वर्जिन मोबाइल, Askme.com, एशियन पेंट्स, जॉन प्लेयर्स, टैग ह्यूअर, टाटा डोकोमो

रणबीर कपूर को मिले अवॉर्ड (Ranbir Kapoor Award)

रणबीर कपूर ने अभी तक लगभग 17 से ज्यादा फिल्मों में कार्य कर रखा है और इन मूवीज के लिए इन्होंने कई अवॉर्ड भी प्राप्त किए हुए हैं-

फिल्मफेयर पुरस्कार

किस फिल्म के लिए मिला किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड किस साल मिला अवॉर्ड  
1    सांवरिया बेस्ट मेल डेब्यू 2008
2    वेक अप सिड, रॉकेट सिंह, अबज प्रेम की गज़ाब कहानी (एक साथ तीनों फिल्मों के लिए) क्रिटिक अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉरमेंस 2010
3    रॉकस्टार बेस्ट एक्टर 2012
4    रॉकस्टार क्रिटिक अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉरमेंस 2012
5    बर्फी बेस्ट एक्टर 2013

 

अंतराष्ट्रीय भारतीय टीम फिल्म अकादमी पुरस्कार

  किस फिल्म के लिए मिला किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड किस साल मिला अवॉर्ड
1    सांवरिया स्टार डेब्यू ऑफ़ द ईयर – मेल 2008
2    रॉकस्टार हॉटेस्ट पेअर ऑफ़ द ईयर 2012
3    रॉकस्टार बेस्ट एक्टर 2012
4    ये जवानी है दीवानी हॉटेस्ट पेअर ऑफ़ द ईयर 2013
5    बर्फी बेस्ट एक्टर 2013

बताए गए अवॉर्ड के अलावा रणबीर को स्क्रीन पुरस्कार, स्टारडस्ट अवॉर्ड्स जैसे अवॉर्ड भी मिल रखें हैं

रणबीर कपूर से जोड़ी रोचक बातें (Ranbir Kapoor Interesting Facts)

  • रणबीर एक स्पोर्ट पर्सन भी हैं और इन्हें फुटबॉल खेलते हुए भी कई बार देखा गया है. साथ ही ये इंडियन सुपर लीग की एक फुटबॉल टीम के को-ओनर भी हैं. इस गेम्स के अलावा इन्हें क्रिकेट का भी शौक है.
  • रणबीर की पसंदीदा फुटबॉल टीम बार्सिलोना है, जबकि पसंदीदा प्लेयर लियोनेल मेस्सी है.
  • रणबीर ने दो साल तक तबला बजाने का प्रशिक्षण भी लिया है और इन्हें काफी अच्छा तबला बजाना भी आता है. साथ ही इन्होंने ‘रॉकस्टार’ फिल्म के लिए गिटार बजाने का भी प्रशिक्षण लिया था.
  • सांवरिया मूवी मिलने के बाद रणबीर ने कहा था कि उन्होंने ब्लैक मूवी में भंसाली के लिए कार्य इसलिए किया था क्योंकि उन्हें भंसाली को इम्प्रेस करना था. जिससे की उन्हें भंसाली अपनी मूवी के लिए साइन कर लें.
  • रणबीर ने दो तरह के टैटू बनवा रखे हैं जिनमें से पहला टैटू इनकी कलाई पर बना हुआ है और उस टैटू में इन्होंने ‘आवारा’ लिख रखा है. जबकि दूसरा टैटू सीधे हाथ में बनाया है और वो एक क्रॉस का साइन बनवाया है.
  • रणबीर अपनी मम्मी के काफी करीब हैं और ये कोई भी कार्य करने से पहले अपनी मम्मी की राय जरूर लिया करते हैं. इसके अलावा ये अभिनेता अभी भी अपनी मां से हर हफ्ते पॉकेट मनी भी लिया करते हैं.

रणबीर कपूर से जुड़े विवाद (Ranbir Kapoor Controversies)

माहिरा के साथ फोटो हुई थी वायरल

इनका नाम अक्सर कई गर्ल्स के साथ जोड़ा गया है और साल 2017 में इनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें ये एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के संग स्मोकिंग करते हुए दिखे थे. जो एक्ट्रेस इनके संग थी उनका नाम माहिरा था और इन तस्वीरों के आने के बाद इन दोनों ने अपनी फोटो को लेकर अपनी सफाई भी पेश की थी.

एक्स गर्लफ्रेंड ने उड़ाया था मजाक

कॉफी विद करण नामक शो में रणबीर पर उनकी एक्स ग्रर्लफ्रेंड ने कई कमेंट किए थे, जिसके कारण रणबीर की इमेंज पर काफी असर पड़ा था. इस विवाद के  बाद रणबीर के पिता को उनका बचाव करने के लिए सबके सामने आना पड़ा था.

सलमान खान ने मारा था थप्पड़

जिस समय रणबीर कपूर फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे, उस समय ही इनकी लड़ाई सलमान खान के साथ हो गई थी. कहा जाता है कि एक पार्टी के दौरान रणबीर ने कुछ अपशब्द बोल दिए थे, जिसके कारण इनको दंबग खान ने एक थप्पड़ मार दिया था और सलमान से थप्पड़ पड़ने के बाद ये पार्टी से चले गए थे. जिसके बाद इन दोनों के परिवार वालों ने इस मामलें को संभाला था.

इस हादसे के बाद इन दोनों अभिनेताओं को एक साथ ‘सांवरिया’ मूवी और ‘अजब प्रेमी की गजब कहानी’ मूवी में भी एक साथ कार्य करते हुए देखा गया था, लेकिन सलमान और रणबीर के बीच ये कड़वाहट अभी भी बरकरार है.

ताजा खबर ( Latest News)

FAQ

Q : रणबीर कपूर की शादी किससे हुई है ?

Ans :आलिया भट्ट से

Q : रणबीर कपूर के पिता कौन है ?

Ans : ऋषि कपूर

Q : रणबीर कपूर की उम्र कितनी है ?

Ans : 39 साल

Q : रणबीर कपूर की वाइफ का नाम क्या है ?

Ans : आलिया भट्ट

Q : रणबीर कपूर की हाइट कितनी है ?

Ans : 6 फुट

Leave a Comment