Sachin Tendulkar Biography in Hindi | सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय
( सचिन रमेश तेंदुलकर का जीवन परिचय रिकार्ड्स,विवाह दिनांक, आयु, बायोग्राफी, ऊंचाई, आयु, फिल्म, वर्तमान टीम, पुरुस्कार)
दोस्तों भारत में क्रिकेट को एक खेल ही नहीं बल्कि एक धर्म का दर्जा दिया गया है और उस धर्म में सचिन भगवान की तरह पूजे जाते हैं दोस्तों सचिन वह क्रिकेटर है जिसने भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई दी और क्रिकेट के खेल को घर-घर तक पहुंचा दिया एक समय तो ऐसा था कि सचिन के आउट होते ही आधा भारत टीवी बंद कर देता था और क्रिकेट में सचिन को भगवान का दर्जा देना शायद इसलिए भी सही है क्योंकि अगर रिकॉर्ड की बात करें तो सचिन के आस पास भी कोई नहीं भटकता सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो या शतक मारने का या फिर चौका लगाने का ही क्यों ना हो सचिन हर रिकॉर्ड में सबसे आगे है एक बार तो सचिन तेंदुलकर की तारीफ में ऑस्ट्रेलियन प्रशंसक ने कहा कि आपका तब करो जब सचिन बैटिंग कर रहे हो क्योंकि भगवान भी उस समय उनकी बैटिंग देखने में व्यस्त होते हैं सचिन भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पहले खिलाड़ी हैं इसके अलावा राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं सचिन एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है वह हर साल 200 बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी के लिए अपनालय नाम की गैर सरकारी संगठन भी चलाते हैं
तो चलिए दोस्तों बिना आपका समय खराब किए हम सचिन तेंदुलकर के बचपन से लेकर क्रिकेट में उनकी अद्भुत सफलता तक के सफर को शुरू से जानते हैं
जन्म और परिवार (Birth and Family)
सचिन ने शारदाश्रम विद्यामन्दिर में अपनी शिक्षा ग्रहण की। वहीं पर उन्होंने प्रशिक्षक (कोच) रमाकान्त अचरेकर के सान्निध्य में अपने क्रिकेट जीवन का आगाज किया। तेज गेंदबाज बनने के लिये उन्होंने एम.आर.एफ. पेस फाउण्डेशन के अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की पर वहाँ तेज गेंदबाजी के कोच डेनिस लिली ने उन्हें पूर्ण रूप से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा। सामान्य परिवार में बढे हुये सचिन ने अपनी शिक्षा मुंबई के शारदाश्रम विश्वविद्यालय में की। उनके भाई अजित तेंदुलकर इन्होंने बचपन में ही सचिन के अंदर के Cricketer को पहचानकर उन्हें सही से मार्गदर्शन किया। Cricket में के ‘द्रोणाचार्य’ रमाकांत आचरेकर इन्होंने सचिन को सक्षम शिक्षा दी। हँरिस शिल्ड मुकाबले में विनोद कांबली के साथ निजी 326 रन करते हुये 664 रनों की विक्रमी भागीदारी करने का पराक्रम किया और 15 साल की उम्र में वो मुंबई टीम में शामिल हुये।
शारीरिक संरचना ( Physical Structure)
पारिवारिक जानकारी (Family Information)
सचिन तेंदुलकर लव लाइफ (Sachin Tendulkar’s Love Life)
(Sachin Tendulkar Biography in Hindi)
सचिन तेंडुलकर का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण और करियर
प्रसिद्ध क्रिकेट प्रशिक्षक रमाकान्त आचरेकर का सान्निध्य प्राप्त हुआ, जिन्होंने छोटी उम्र में ही न केवल सचिन की प्रतिभा को पहचाना, बल्कि उन्हें तराशने में भी अपना पूरा योगदान दिया। शुरुआत में सचिन एक तेज़ गेंदबाज बनना चाहते थे और इसके लिए वे एमआरएफ पेस अकादमी भी गए, परन्तु वहाँ के तत्कालीन कोच डेनिस लिली ने उन्हें बैटिंग पर ध्यान केन्द्रित करने का परामर्श देकर वापस भेज दिया।
सचिन ने डेनिस के सुझाव पर अमल किया और उसके बाद जो कुछ हुआ, वह खेल की दुनिया का इतिहास बन गया। सचिन ने दाएँ हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 15 नवम्बर, 1989 को तथा एक-दिवसीय करियर की शुरुआत 18 दिसम्बर, 1989 को पाकिस्तान के विरुद्ध की थी। उसके बाद इस महान खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और रिकॉर्ड – पर-रिकॉर्ड बनाता चला गया। रोहित शर्मा का जीवन परिचय यहाँ पढ़ेंअपने क्रिकेट करियर में सचिन ने कुल 200 टेस्ट, 463 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्द्धशतकों के साथ 53.79 की औसत से कुल 15,921 रन बनाए। टेस्ट में सचिन का सर्वोच्च स्कोर 248 रन है। इसके साथ टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 46 विकेट भी दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में 49 शतक और 96 अर्द्धशतकों के साथ 44.83 की औसत से सचिन ने कुल 18,426 रन बनाए , जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 200 रन है, इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 154 विकेट भी लिए हैं। सचिन ने एक टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय मैच तथा 78 आईपीएल मैच और 13 चैम्पियंस लीग टी-20 मैच भी खेले हैं। सचिन कितने महान क्रिकेटर हैं, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार बार ‘मैन ऑफ द सीरीज’ एवं म्यारह बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्राप्त किया है। वर्ष 2003 के क्रिकेट विश्वकप में 673 रन बनाकर किसी भी विश्वकप में ऐसा करने वाले वे विश्व के प्रथम बल्लेबाज़ बने।
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल डेब्यू (International Debut of Sachin Tendulkar )
सचिन तेंदुलकर का वनडे टेस्ट करियर (Sachin Tendulkar’s Test match career)
सचिन तेंदुलकर का टेस्ट करियर (Test Match Batting Career Records Summary)
(Sachin Tendulkar Biography in Hindi)
सचिन तेंदुलकर टी -20 मैच रिकार्ड्स (Sachin T-20 Match Record)
केवल एक टी 20 मैच खेला है, इस मैच में इन्होंने 10 रन बनाए और 2 चौके मारे है. इनके टी 20 मैच के रिकॉर्ड की जानकारी निचे सूची में दी गई है .
सचिन तेंदुलकर के आईपीएल मैच रिकार्ड्स (IPL Match Record)
Overview (अवलोकन)
- सचिन का क्रिकेट करियर सभी मौजूदा और आने वालें खिलाडियों के लिए मार्गदर्शन है. इसके लिए उनके पिता , भाई और सबसे महत्वपूर्ण उनके कोच सर आचरेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है . सचिन बहुत ही परिश्रमी है उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने में अपनी जी जान लगा दी .
- सन 1988 में इन्होंने राज्य स्तरीय मैच में मुंबई टीम से खेल कर अपने करियर का पहला शतक बनाया. इस मैच में इनका प्रदर्शन देख कर इनका चयन नेशनल लेवल पर हो गया . 11 महीने के बाद इंडिया पाकिस्तान के मैच में पहली बार इन्होंने इंडिया की तरफ से क्रिकेट खेला.
- सचिन का फर्स्ट अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान के साथ 16 वर्ष की उम्र में हुआ, तब इन्होने अपना जोरदार प्रदर्शन किया और इस मैच में इन्हें नाक पर चोट लगी और जोरदार खून निकलने लगा, लेकिन इन्होने हार नही मानी और अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए .
- 1990 में इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला, जो कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच था . और यहाँ इन्होंने शतक बनाकर कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया.
- इनका प्रदर्शन से सभी मोहित थे, इसलिए इन्हें 1996 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया . 1998 में इन्होने कप्तानी छोड़ दी पर 1999 में ये दोबारा कप्तान बनाए गए , लेकिन इनकी कप्तानी टीम को रास नही आई और इन्होने 25 में से केवल 4 ही टेस्ट मैच में विजय प्राप्त की, इसलिए इन्होने कप्तान का पद त्याग दिया और दोबारा फिर कभी कप्तान नही बनने का फैसला लिया .
- सन 2001 में वनडे मैच में दस हजार रन बनाने वाले ये प्रथम क्रिकेटर बने. 2003 का समय इनका सुनहरा समय था इनके चाहने वाले बड़ते जा रहे थे . 2003 में सचिन 11 मैचो में 673 रन बनाए और टीम इंडिया को विजय के छोर तक ले गए और सभी के पसंदीदा खिलाडी बन गए .
- वर्ल्डकप के फाइनल में इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ जिसमे इंडिया की हार हुई, परंतु यहाँ सचिन को मेन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला .
- इसके बाद सचिन ने कई मैच में हिस्सा लिया और एक समय इन्होने बहुत बुरा समय भी देखा जब इनके उपर मैच हराने का आरोप लगने लगे, पर इन्होने किसी भी बात पर ध्यान ना देते हुए अपने खेल पर ध्यान दिया और आगे बड़ते गए और ऊचाईयो के शिखर को छू लिया .
- 2007 में इन्होने टेस्ट मैच में ग्यारह हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद साल 2011 के वर्ल्ड कप में ये फिर अपनी पूरी ताकत के साथ सामने आए इन्होने दोहरा शतक मारा और सीरिज में 482 रन बनाए .
- दो हजार ग्यारह के वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की जीत हुई. सचिन ने बचपन से जो सपना देखा वह साकार हुआ ये उनकी वर्ल्ड कप में पहली जीत थी .
- अपने करियर के सारे वर्ल्ड कप मिला कर ये 2000 रन और 6 शतक मारने वाले प्रथम क्रिकेटर बने . ये रिकॉर्ड अभी तक कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है.
सचिन तेंदुलकर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ (Interesting things related to the Sachin Tendulkar’s Life)
(Sachin Tendulkar Biography in Hindi)
- 2005–2006 में सचिन के कंधे और एल्बो में तकलीफ थी, उन्हें इतना दर्द था की वे दर्द से नींद में से जाग जाया करते थे, उन्हें कई दवाइयाँ लेनी पढ़ी . लेकिन फिर भी उन्होंने अपना खेल जारी रखा दर्द से उनसे खेलने की तरकीब में थोडा परिवर्तन तो आया, लेकिन उन्होंने फिर भी बेहतर प्रदर्शन किया और क्रिकेट के इतिहास में 39 सेंचुरी बनाई और 4 डबल सेंचुरी बनाई और 89 अर्द्ध शतक लगाईं.
- ये सुनील गावस्करके बहुत बड़े फेन है वे उन्हें अपना आदर्श मानते है . इंडिया और पाकिस्तान के पहले टेस्ट मैच में सुनील गावस्कर ने उन्हें पेड गिफ्ट किए जो उन्होंने मैच के दौरान पहने थे .
- सचिन के जीवन पर आधारित एक फिल्म का निर्माण भी किया गया है इस फिम्ल का नाम है “ ए बिलीअन्स ड्रीम ” इस फिल्म के डायरेक्टर रिदम ट्रेक्टर है. इस मूवी में मुख्य भूमिका सचिन तेंदुलकर ने निभाई है.
- सचिन के जीवन पर आधारित कई किताबे लिखी गई है .
- क्रिकेट के आलावा इनका मुंबई के कोलाबा में एक रेस्टारेंट भी है जिसका नाम तेदुल्कर्स रेस्टोरेंट है .
- ये भारत की राज्यसभा के सदस्य भी है . ये पहले ऐसे खिलाडी है जिन्हें सबसे कम उम्र में “भारत रत्न” से नवाजा गया है .
- ये द्विहस्ती है अर्थात ये अपने दाहिने हाथ से बेट और बॉल का इस्तमाल करते है और अपने बाहिने हाथ से लिखने का कार्य करते है .
- 2003 में इन्होने एक फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई थी इस फिल्म का नाम “स्टम्प मेन” था. 2008 में लंदन के मेडम तुस्सांड्स के संग्रहालय में इनका वेक्स का पुतला बनया गया .
- सचिन बहुत ही दयालु है वे आनाथालय और मुंबई में चल रहे एनजीओ में प्रत्येक वर्ष 200 जरुरत मंद बच्चो की मदद करते है .
- सचिन को स्मोकिंग करने की आदत नहीं है पर वे कभी कभी अल्कोहल का सेवन कर लेते है .
- इन्हें बचपन में लॉग टेनिस का बहुत शौक था और जोन मकएनरोए को ये अपना आदर्श मानते है परंतु बाद में इन्होंने अपना करियर क्रिकेट में बनाया.
- सचिन के क्रिकेट के गुरु थे “ रमाकांत आचरेकर ” इन्होने सचिन के साथ बहुत मेहनत की उन्हें एक कामयाब क्रिकेटर बनाया . उन्होंने अपने करियर के पुराने दिन याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था, की उनके यह कोच उनकी क्रिकेट प्रेक्टिस के दौरान विकेट पर सिक्का रखा करते थे. यदि कोई इन्हें आउट कर देता था तो यह सिक्का उस खिलाड़ी को मिलता था वरना यह सिक्का इनको स्वयं को मिल जाता था . इनके पास ऐसे तेरह सिक्के मौजूद है, जो इनके जीवन का अमूल्य पुरुस्कार है.
- शारदा श्रम स्कूल में विनोद कांबली सचिन घनिष्ठ मित्र थे , दोनों के क्रिकेट का सफ़र यही से शुरू हुआ था और इस बुलंदी तक पहुंचा.
- इन्होंने प्रेम विवाह किया, इन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया था, इनकी वाइफ उनसे उम्र में 6 साल बड़ी है
- सचिन के पिताजी संगीत के शौकीन थे इसलिए सचिन का नाम उन्होंने, उस समय के प्रसिध्द संगीतकार के नाम पर रखा, लेकिन सचिन का शौक केवल क्रिकेट में था, परंतु सचिन की बेटी सारा की आवाज बहुत अच्छी है और वे बहुत ही मधुर संगीत गाती है .
- उन्होंने प्रसिद्धी हासिल करने के पहले का समय बांद्रा ईस्ट की साथिया सहवास को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में व्यतीत किया.
सचिन तेंदुलकर के पुरस्कार और उपलब्धियां ( Achievements of Sachin Tendulkar)
सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड्स ( Records)
1) मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ १०० वाँ शतक किया।
2) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।
3) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा (१८००० से अधिक) रन बनाये।
4) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा ४९ शतक किये।
5) अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबलो में सबसे ज्यादा ३०००० रन बनाने का कीर्तिमान।
6) सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (51) शतक
7) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ५ नवम्बर २००९ को १७५ रन की पारी मे एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में १७ हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
8)Sachin Tendulkar Biography in Hindi का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान।
9) टेस्ट क्रिकेट १३००० रन बनने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर।
10) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज।
11) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच।
12) एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व कप मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा रन।
धन/संपत्ति संबंधित विवरण (Money/property related details)
सचिन तेंदुलकर से जुड़े कुछ विवाद (Controversy)
- सचिन तेंदुलकर एक बहुत ही अच्छे गेंदबाज थे, उनकी एक अलग गेंदबाजी का तरीका था वे एक प्रभावशाली गेंदबाज थे. सचिन पर 2001 में जब दक्षिण अफ्रीका और इंडिया के बीच मैच था तब क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने सचिन पर आरोप लगाया की वे बॉल टेपरिंग करते है. इस बात से सचिन को बहुत दुख हुआ और उन पर टेस्ट मैच के लिए प्रतिबंध लग गया . रेफरी को बड़ी हैरानी हुई , उस समय माइक डेनिस रेफरी थे. बहुत विवाद हुआ और पुरे मामले की जाँच पड़ताल हुई पुराने फुटेज देखे गए फिर आई सी सी ने पूरा मामला संभाला और सचिन बेगुनाह साबित हुए .
- 2002 में 29 टेस्ट सेंचुरी पूर्ण करने की खुशी में सर डॉन ब्रेडमेन ने सचिन को फरारी 360 स्पोर्ट्स कार गिफ्ट की थी. इनपर आरोप था की इन्होने 1 करोड़ से ज्यादा की इम्पोर्ट ड्यूटी को रिश्वत दे कर माफ़ कराया था. इसके लिए कोर्ट में केस भी चला और बाद में ये राशी इन्हें चुकानी पढ़ी .
- इनकें बर्थडे पर उनके खास दोस्तों और रिश्तेदारों ने एक पार्टी प्लान की इस बर्थडे पार्टी में केक पर तिरंगे का डिजाईन था. 2010 में जब इन्होंने केक काटा तो उन परभारतीय राष्ट्रीय धव्ज का अपमान करने का आरोप लगा .
- सचिन को अपने घर में जाने का परमिट नहीं था और ना ही अधिभोग प्रमाण पत्र था, इसके लिए बी एम सी ने उन पर जुर्माना लगाया सचिन को यह जुर्माना चुकाना पढ़ा और मामला ख़त्म हुआ.
क्रिकेट के बारे में सचिन तेंदुलकर के कुछ विचार
- मैं कभी नहीं सोचता कि मैं कहाँ जाऊंगा या मेने अपने आपको किसी भी लक्ष्य के लिए मजबूर नहीं किया हैं .
- मैंने कभी अपने आपकी तुलना दूसरों से नहीं की हैं .
- मैं क्रिकेट में हार से नफ़रत करता हूँ, क्रिकेट मेरा पहला प्यार हैं , एक बार जब मैं मैदान में आता हूँ वो मेरे लिए एक पूरी तरह से अलग क्षेत्र हैं . और जीतने की भूख हमेशा वहाँ होती हैं .
- मैदान के अन्दर और बहार खुद को पैश करने का हर एक का अपनी अलग शैली एक अलग तरीका होता हैं .
- आलोचकों ने मुझे मेरा क्रिकेट नहीं सिखाया हैं और वे नहीं जानते क्या मेरे शरीर और मेरे दिमाग में हैं .
- मैं इसे बहुत साधारण लेता हूँ . बॉल को देखो और उसे पूरी योग्यता के साथ खेलो .
- मेरा दृष्टिकोण यह हैं कि जब में क्रिकेट खेल रहा हूँ मैं यह नहीं सोच सकता हैं कि यह खेल कम या ज्यादा महत्वपूर्ण हैं .
- मैं बहुत दूर की नहीं सोचता हूँ मैं एक वक्त में एक ही चीज सोचता हूँ .
- मैं एक खिलाडी हूँ राजनेतिज्ञ नहीं . मैं खिलाडी हूँ और वही रहूँगा . मैं क्रिकेट छोड़कर राजनीति में नहीं जा रहा हूँ क्रिकेट मेरी ज़िन्दगी हैं में उसी के साथ रहूँगा .
सोशल मीडिया (Social Media 2023)
इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram)
ट्विटर (Twitter)
फेसबुक (Facebook)
सचिन तेंदुलकर लेटेस्ट न्यूज़ ( Latest News)
सचिन तेंदुलकर के संदर्भ में एक मराठी फिल्म 5 मई को रिलीज हो जाए होने जा रही है उस फिल्म का नाम है “तेंडल्या”
तेंडल्या फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म है और इस फिल्म सुनंदन लेले के द्वारा प्रेजेंट किया जा रहा है यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है सभी इस फिल्म को जरूर देखें क्योंकि इस फिल्म से आपकी भी बचपन की यादें ताजा होंगी
फिल्म का ट्रेलर नीचे देखें -:
सचिन तेंदुलकर को उनके 50 वे जन्मदिन पर इस फिल्म की टीम की तरफ से और गांव की तरफ से एक अनोखे तरीके से बर्थडे गिफ्ट दिया है उसका वीडियो नीचे दिए गए हैं जरूर देखें
दोस्तों तो आशा करता हूँ आपको ”Sachin Tendulkar Biography in Hindi ” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दे
अगर आपकी कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है जल्दी ही आप एक नए ब्लॉग के साथ मुलाकात होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने रहने के लिए ”धन्यवाद।
टीम
टीम
- इंडिया
- मुंबई इंडियंस
FAQ
Q- सचिन तेंदुलकर कौन है?
Ans- सचिन तेंदुलकर एक भारतीय क्रिकेटर है।
Q- सचिन तेंदुलकर की हाइट कितनी है ?
Ans- सचिन तेंदुलकर की हाइट 5.5 फिट है ।
Q- सचिन तेंदुलकर शादीशुदा है?
Ans- सचिन तेंदुलकर विवाहित है।
Q-सचिन तेंदुलकर का पसंदीदा शॉट्स कौन सा है?
Ans- स्ट्रैट ड्राइव सचिन तेंदुलकर को खेलना पसंद है।
Q- सचिन तेंदुलकर की संपत्ति कितनी है?
Ans- सचिन तेंदुलकर की संपत्ति है 1350 करोड़ रूपये।