तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय | Tripti Dimri Biography in Hindi | Best Film

तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय | Tripti Dimri Biography in Hindi

Tripti Dimri Biography in Hindi: तृप्ति डिमरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। अभिनय में आने से पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने लाइला मजनू” और ‘बुलबुल‘ में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। इतना ही नहीं, उन्होंने अनुष्का शर्मा की ‘बुलबुल’ में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीता और इस फिल्म को करने के बाद से वह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई हैं। ये कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज इस फिल्म को 2017 में किया था।

Table of Contents

देश में एनिमल मूवी के रिलीज होने के बाद एक नाम काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है। यह नाम रणवीर और बॉबी के अलावा अभिनेत्री Tripti Dimri का है। रणवीर कपूर के साथ एनिमल फिल्म में तृप्ति ने ऐसा सीन शूट करवाया कि, वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर तृप्ति डिमरी कौन है साथ ही तृप्ति डिमरी की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ते हैं।

Tripti Dimri

तृप्ति डिमरी का जीवन परिचय (Tripti Dimri Biography in Hindi)

पूरा नामतृप्ति डिमरी
प्रोफेशनअभिनेत्री, मॉडल
जन्मतिथि23 फरवरी, 1994
वर्तमान उम्र30 साल
जन्म स्थानगढ़वाल, उत्तराखंड
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
लंबाई5 फीट 7 इंच
वजन55 किलो
फिगर32-26-34
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगगहरा ब्राउन
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंडकोई भी नहीं
राशिमीन
पहचानगढ़वाली
शौकघूमना, डांस करना, किताबें पढ़ना
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन, शाहरुख खान,आमिर खान, रितिक रोशन
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा डायरेक्टरकरण जौहर
पसंदीदा लेखकचेतन भगत

 

कौन हैं Tripti Dimri ?

तृप्ति डिमरी एक भारतीय अभिनेत्री हैं इनका जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड, भारत में हुआ था और 2023 में ये 29 वर्ष की हो चुकी हैं | ये कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं जैसे की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज इस फिल्म को 2017 में किया था, इस फिल्म से इन्होंने शुरुआत की थी इसके बाद ये लैला मजनू (2018), बुलबुल (2020), काला (2022) और हाल ही 2023 में लोकप्रिय हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ में अभिनय से उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की है । इस फिल्म में उन्हें अनिल कपूर, रणबीर कपूर, बॉबी देओल जैसे मशहूर अभिनेताओं के साथ अभिनय करने का मौका मिला।

तृप्ति डिमरी का परिवार (Tripti Dimri Family)

तृप्ति के पिताजी का नाम दिनेश डिमरी है और इनकी माता जी का नाम मीनाक्षी डिमरी है। इनके भाई का नाम आशुतोष डिमरी है, जोकि इंडियन एयरलाइन में काम करते हैं, वहीं इनकी एक बहन है, जिसका नाम कृतिका डिमरी है, जोकि सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल है। मीडिया से बातचीत करने के दौरान एक बार तृप्ति ने बताया था कि, उनके पिताजी हर साल रामलीला और दशहरा के मौके पर घर के पास में होने वाले रामलीला में देवी-देवताओं का किरदार अदा करते थे।

Tripti Dimri Biography in Hindi
माता का नाम मीनाक्षी डिमरी
Tripti Dimri Biography in Hindi
भाई Ashutosh Dimri और उनकी बड़ी बहन Kriti Papne

Tripti Dimri का जन्म, उम्र और शिक्षा

इनका जन्म साल 1994 में 23 फरवरी के दिन भारत देश के उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल में हुआ था। तृप्ति भारतीय नागरिकता रखती है और वर्तमान में इनकी उम्र 30 साल के आसपास में है। तृप्ति ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने घर के पास में मौजूद प्राथमिक विद्यालय से पूरी की। वही इन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में अभिनय कला सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की हुई है।

इसे पढ़ें: रणबीर कपूर का जीवन परिचय

तृप्ति डिमरी रिलेशनशिप

Tripti Dimri की शादी नहीं हुई और ना ही इनका करंट में कोई अफेयर चल रहा |

Tripti Dimri Biography in Hindi
Tripti Dimri

 

तृप्ति डिमरी का फिल्म करियर (Tripti Dimri Career Movies)

तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ था इन्होंने अपने करियर की शुरुआत पोस्टर बॉयज फिल्म से शुरू की थी यह फिल्म इन्होंने 2017 में की | यह फिल्म इन्होंने सनी देओल और बॉबी देओल और तलपडे के साथ मिलकर की है जिसमें इनको तलपड़े की प्रेमिका के रूप में दिखाया गया था |

इसके बाद तृप्ति डिमरी अगली फिल्म लैला मजनू में नजर आई जिसमें उन्होंने 2018 में काम किया है और ये इस फिल्म में अविनाश तिवारी के साथ मुख्य किरदार में नजर आई थी |
तृप्ति डिमरी 2020 में अन्विता दत्त के साथ बुलबुल नाटक में नजर आए जिसमें उन्होंने मुख्य नायिका के रूप में एक सफलता हासिल की थी | और यह नेटफ्लिक्स फिल्म अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित की गई थी |

उसके बाद 2022 तृप्ति डिमरी काला (Qala) में नजर आई काला फिल्म अन्विता दत्त द्वारा निर्देशित की गई थी और इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, स्वस्तिका मुखर्जी काबिल खान जैसे कलाकारों ने काम किया था | इसके बाद 2023 में तृप्ति डिमरी ने एनिमल फिल्म में काम किया जिसमे जोया का किरदार निभाया है इस फिल्म में तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंडाना और अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है |

एनिमल मूवी में दिए गए इंटिमेट सीन की वजह से सोशल मीडिया पर तृप्ति की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, परंतु अगर इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें, तो यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है। फिल्म रिलीज होने के बाद तृप्ति का नाम भी इंटरनेट पर वायरल होने लगा और यह प्रसिद्ध हो गई और अब एनिमल फिल्म से एक बार फिर इन्होंने तगड़ा कमबैक किया है और अच्छी खासी चर्चा बटोर रही है।

Tripti Dimri जल्द ही एक नई फिल्म में देखने को मिलने वाली है जिसमें यह विकी कौशल के साथ अभिनय करती हुई नजर आएंगे यह फिल्म आनंद तिवारी के द्वारा निर्देशित की जा रही है |

तृप्ति डिमरी ओटीटी प्लेटफार्म पर (Tripti Dimri in OTT Platform)

तृप्ति ने फिल्मों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने हुस्न का जलवा बिखेरा हुआ है। साल 2020 में “बुलबुल” और साल 2020 में ही “काला” नाम की ओटीटी फिल्म में तृप्ति दिखाई पड़ी थी। इनमें से बुलबुल को भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। एक्सेल इंटरटेनमेंट के द्वारा साल 2023 में अगस्त के महीने में “लगे कुछ अपना सा” नाम का एक अभियान चलाया गया था, जिसमें Tripti Dimri शामिल थी।

तृप्ति डिमरी की सभी फिल्में (Tripti Dimri Movies List)

YearsTitleRole Name
2017Poster BoysRiya
2018Laila MajnuLaila
2020BulbbulBulbbul
2022QalaQala Manjushree
2023AnimalZoya

 

तृप्ति डिमरी की कुल संपत्ति (Tripti Dimri Net Worth)

मिली हुई जानकारी के अनुसार इनकी टोटल संपत्ति 50 से 60 लाख रुपए के आसपास में है। हालांकि जैसा कि आप जान रहे हैं कि, एनिमल फिल्म सफल हो चुकी है। ऐसे में इनकी संपत्ति में अब काफी तेजी से इजाफा भी हो सकता है।

तृप्ति डिमरी की उपलब्धि

  1. फोर्ब्स एशिया के द्वारा साल 2021 की 30 अंडर लिस्ट में तृप्ति को शामिल किया गया था।
  2. इसके अलावा साल 2020 की बॉलीवुड की बेस्ट अभिनेत्री की लिस्ट में इन्हें आठवें स्थान पर रखा गया था। तथा साल 2020 के टाइम्स आफ इंडिया के 50 सबसे बेस्ट महिलाओं की लिस्ट में इन्हें 20वा स्थान दिया गया।
  3. पोंड्स वाइट ब्यूटी बीबी क्रीम के साल 2020 के एडवर्टाइजमेंट में तृप्ति ने काम किया था।
  4. साल 2020 में बुलबुल नाम की ओटीटी फिल्म के लिए इन्हें फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड प्राप्त हुआ था। यह अवार्ड बेस्ट अभिनेत्री के लिए इन्हें मिला।

तृप्ति डिमरी क्यों प्रसिद्ध हुई? : Tripti Dimri Role in Animal

एनिमल के पहले भी तृप्ति ने कई फिल्मो में काम किया था परंतु इन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हुआ जो मुकाम इस फिल्म ने दिया, क्योंकि फिल्म मे कई बड़े सितारे मौजूद है।जैसे की रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, चारू शंकर, शक्ति कपूर, रणबीर कपूर, सुरेश ओबेरॉय इत्यादि। इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनाया गया है। इस फिल्म का निर्माण क्राइम और आक्रामकता को दिखाते हुए बाप-बेटे के रिश्ते पर किया गया है। एनिमल फिल्म को साल 2023 में 1 दिसंबर के दिन देश के अलग-अलग सिनेमा हॉल में रिलीज किया गया था और रिलीज होने के सिर्फ चार ही दिनों में फिल्म ने 400 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है और लगातार फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है।

तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया अकाउंट (Tripti Dimri Social Media Account)

तृप्ति डिमरी के इंस्टाग्राम अकाउंट में कुल 3.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इन्होंने अपने अकाउंट में कुल 450 फोटो और वीडियो पोस्ट की हुई हैं. इसके अलावा ये 603 लोगों को फॉलो किया हैं.

Social AccountLink
Instagram Link

Latest News of Tripti Dimri
Animal ने रातों-रात पलटी Tripti Dimri की किस्मत, बनीं National Crush

FAQ

Q : तृप्ति डिमरी कौन है?

Ans : अभिनेत्री और मॉडल

Q : तृप्ति डिमरी कौन से धर्म की है?

Ans : हिंदू

Q : तृप्ति डिमरी का जन्म कहां हुआ था?

Ans : गढ़वाल, उत्तराखंड

Q : तृप्ति डिमरी क्यों प्रसिद्ध हुई?

Ans : एनिमल फिल्म के इंटीमेट सीन की वजह से

Q : तृप्ति डिमरी की वर्तमान उम्र कितनी है?

Ans : 30 साल

Q. तृप्ति डिमरी के पति कौन हैं?

Ans : तृप्ति डिमरी ने अभी तक शादी नहीं की है। वह अभी भी अविवाहित अभिनेत्री हैं.

Q. तृप्ति डिमरी ने अभिनय कहाँ से सीखा?

Ans : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से एक्टिंग की पढ़ाई की

Leave a Comment