( विजय जीवनी हिंदी में – पत्नी, उम्र, परिवार, जन्मदिन, कुल संपत्ति, फिल्म कैरियर, पुरस्कार और उपलब्धियां, और बहुत कुछ )
आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं साउथ के सुपरस्टार विजय यानी थालापति विजय की,विजय तेलुगू इंडस्ट्री के एक प्रमुख अभिनेता है । जिन्हें थालापति विजय के नाम से भी जाना जाता है,जिसका तमिल में अर्थ “कमांडर” या “नेता” होता है। यह एक भारतीय (साउथ) फिल्म अभिनेता हैं, जो मुख्य रूप से साउथ फिल्मों में दिखाई देते हैं। विजय थलापति तमिल सिनेमा में 65 से अधिक फिल्मों में काम किया है ।
जिस कारण वह तमिल के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता बने । उनकी “सुपरहीरो शहंशाह“, “सुरा“, “भैरव“, “थलाइवा”, “पुली”, “इंडियन सोल्जर” आदि सुपरहिट फिल्में रही हैं । इन फिल्मों का हिंदी रीमिक्स भी बनाया गया । जो की बॉलीवुड में सुपरहिट रहा है । फिल्म “इंडियन सोल्जर नेवर बिफोर हॉलीडे” के रीमेक में अक्षय कुमार ने काम किया है जिस फिल्म का नाम है “हॉलीडे” । जो की बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल ना हो सकी ।
विजय एक बहुत ही परोपकारी इंसान है । उन्हें गरीबों तथा लाचारो का दुख देखना में बहुत तकलीफ होती है । विजय थलापति को भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में पसंद किया जाता है और ज्यादा ‘आस्ट्रेलिया’ में बहुत ही पसंद किया जाता है । भारत से कई ज्यादा फैन फॉलोइंग उनकी विदेश में है । सुपरस्टार विजय साउथ के सुपरस्टार उनके बारे में हमें जितनी जानकारी मिली वह हमने डिटेल में इस पोस्ट में बताइ है आगे विस्तार से जानिए
विजय( साउथ अभिनेता) का जीवन परिचय | vijay thalapathy biography in hindi
विजय साउथ इंडस्ट्री के बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेता है । उनका जन्म 22 जून 1974 को चेन्नई भारत में हुआ । विजय के पिता “S.A. रामचंद्र शेखर” एक फिल्ममेकर रहे हैं । तथा उनकी मां “शोभा चंद्रशेखर” एक तेलुगू इंडस्ट्री की प्रसिद्ध सिंगर रह चुकी हैं । विजय ने अपनी शिक्षा “कोडंबक्कम” में ‘फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल‘ से की थी ।
उसके पश्चात “विजुअल ग्राफिक्स” में डिग्री करने के लिए “लोयोला कॉलेज चेन्नई” में दाखिला लिया । लेकिन कुछ समय पश्चात इन्होंने कॉलेज छोड़ दिया । बता दे, विजय कॉलेज ड्रॉपआउट है ।साउथ इंडस्ट्री में विजय भारत के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें 2020 में फेवरेट हीरो के लिए जी साइन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। तो विस्तार से जानते हैं सुपरस्टार विजय की जीवनी
नाम [name ] | विजय |
पूरा नाम [full name] | जोसेफ विजय चंद्रशेखर |
निक्कनेम [nickname] | इलाय थलापति |
प्रोफेसन [profetion] | अभनेता, राजनेता, गायककार |
जन्मतिथि [date of birth] | 22 जून 1974 |
जन्मस्थान [birth place] | चेन्नई भारत |
राष्ट्रीयता [nationalty] | भारतीय |
वैवाहिक स्थिति [marital status] | शादीशुदा |
पत्नी [wife] | संगीता सोर्नलिंगम |
बच्चे [children] | “दिव्या साहा”,”जैसन संजय” |
राशि [ziodick] | कर्क राशि |
उम्र [age] | 48 वर्ष |
धर्म [riligion] | ईसाई |
माता [mother] | “शोभा चंद्रशेखर” |
पिता [father] | S.A. रामचंद्र शेखर |
बहन [sister] | वीवी |
शौक [hobby] | स्टंट, डांसिंग |
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
साउथ सुपरस्टार विजय का जन्म एक मध्य वर्गीय फैमिली में हुआ । उनके पिता ‘कैथोलिक ईसाई धर्म’ के है । और माता हिंदू है । जब विजय बहुत छोटे थे तब उनका गुजर बसर मुश्किलों से हो पता था । विजय की मां गायिका होने के साथ-साथ घर भी चलती थी । उन्हें ₹100 महीना मिला करता था । जिससे वह परिवार को भरपेट खाना नहीं खिला पाती थी । बता दे, विजय की एक छोटी बहन थी ।
जिसकी मृत्यु हो गई थी । विजय की मां बताती हैं कि, विजय बचपन में बहुत ही नटखट स्वभाव का था ।विजय के परिवार में उनकी बहन विद्या थी, लेकिन बहन की दो वर्ष की आयु में ही मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात उसने बोलना चलना बंद कर दिया । और कुछ समय डिप्रेशन में रहा था । साउथ अभिनेता विजय का बचपन विभिन्न प्रकार के संघर्षों से भरा रहा है । आगे के बारे में जानकारी देंगे
अगर बात करें शुरुआती पढ़ाई की तो विजय ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोडबक्कम में स्थित मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल और बाद में विरुगमबक्कम में बाललोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की और बाद में विजय ने अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए लोयला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशंस में डिग्री हासिल की।
पारिवारिक जानकारी ( vijay thalapathy biography in hindi)
पिता– एस.ए. चंद्रशेखर
माता– शोभा चंद्रशेख (गायक)
भाई– ज्ञात नहीं
बहन– विद्या
सुपरस्टार विजय की पसंद ना पसंद
साउथ अभिनेता विजय के बहुत सारे फैन है और वह सबके चहिते अभिनेता है । जिस कारण फैंस उनके छोटी छोटी वस्तुओं से प्रभावित होते हैं । उनके ही स्टाइल को लोग अपने ऊपर ट्राई करते हैं और बता दें, उन्हें खाने में ‘चिकन बिरयानी’ बहुत ही पसंद है । तथा एक अभिनेता के तौर पर वह ‘अमिताभ बच्चन’, ‘रजनीकांत’ और ‘कमल हसन’ को पसंद करते हैं । उनकी फेवरेट अभिनेत्री ‘सिमरन’ है । तथा वह घूमने का शौक रखते हैं । जिस कारण उनकी फेवरेट डेस्टिनेशन ‘लंदन पर लॉस एंजिल्स’ है । उन्हें ‘नीला’ व ‘काला’ रंग बहुत ही पसंद है ।
यह भी देखें -: सुपरस्टार प्रभास का जीवन परिचय
फिल्म से सुपरस्टार बनने तक की कहानी
सुपरस्टार विजय ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में साल 1984 को Vetri फिल्म से की। और 1988 तक उन्होंने कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में भूमिका निभाकर शानदार अभिनय किया था और उनके इस अभिनय के लिए उन्हें बहुत सराया गया था। इसके बाद विजय को साल 1992 में मुख्य भूमिका और लीड रोल के लिए Naalaiya Theerpu फिल्म में जगह मिली। इसके बाद उन्होंने साल 1993 से लेकर साल 2014 तक कई फिल्मों में काम किया।
लेकिन अभिनेताविजय को अपनी असली पहचान उन्हें साल 2015 में आई फिल्म पुली में एक लीड एक्टर के किरदार से मिली। साउथ के सुपरस्टार विजय ने अपनी सभी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के कारण सभी भारतीय दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई। और धीरे-धीरे साउथ इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्टरों में शामिल हो गए। इसके बाद उन्होंने 2016 में Theri फिल्म से भी काफी लोकप्रियता हासिल की। साथ ही उन्होंने Mersal (2017) फिल्म से कई फिल्म इंडस्ट्री को प्रभावित किया ।
विजय को इस फिल्म में शानदार अभिनय करने के चलते कई फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। थलापति विजय यहीं नहीं रुके क्योंकि उन्होंने 2018 में आई फिल्म सरकार 2021 में मास्टर और साथ ही 2022 में आई फिल्म Beast में थालापति विजय को काफी पसंद किया गया। उनके द्वारा की गई फिल्म लोगों को काफी पसंद आई जिसके चलते विजय साउथ इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय एक्टर बन गए। अपने शानदार अभिनय के कारण उन्होंने बचपन से लेकर अब तक जा रहे साउथ इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाया है और अपनी मेहनत के कारण वह एक प्रसिद्ध सुपरस्टार बन गए
विजय का फिल्मी करियर (Vijay’s film career)
बाल अभिनेता (1984-1991):
विजय ने 1984 में फिल्म “नान सिगप्पु मनिथन” में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी फिल्म की शुरुआत की। वह बाल कलाकार के रूप में कुछ और फिल्मों में दिखाई दिए, और बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआती प्रतिभा दिखाई।
मुख्य भूमिकाओं में परिवर्तन (1992-2003):
कुल मिलाकर, 1984 से 2003 तक की अवधि में विजय एक बाल कलाकार से तमिल सिनेमा में सबसे अधिक मांग वाले अग्रणी अभिनेताओं में से एक बन गए, जिसने आने वाले वर्षों में एक बेहद सफल और स्थायी फिल्म करियर के लिए मंच तैयार किया।
2003-2011: तमिल सिनेमा में स्टार का दर्जा
2003 और 2011 के बीच, विजय ने तमिल सिनेमा में अपनी स्टार स्थिति मजबूत की, और उद्योग में सबसे प्रमुख और सफल अभिनेताओं में से एक बन गए। इस अवधि के दौरान, उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिससे उनकी लोकप्रियता और प्रशंसक संख्या में और वृद्धि हुई। इस अवधि के दौरान उनके करियर का एक सिंहावलोकन इस प्रकार है:
ब्लॉकबस्टर हिट और बॉक्स ऑफिस सफलता:
2000 के दशक की शुरुआत में, विजय की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने खुद को एक बड़े प्रशंसक आधार के साथ एक बैंकेबल स्टार के रूप में स्थापित किया। इस अवधि के दौरान उनकी कुछ उल्लेखनीय ब्लॉकबस्टर हिट्स में शामिल हैं:
- “घिल्ली” (2004): धरानी द्वारा निर्देशित, यह एक्शन से भरपूर फिल्म तेलुगु फिल्म “ओक्काडु” की रीमेक थी। “घिल्ली” को भारी सफलता मिली और यह उस समय सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक बन गई।
- “थिरुपाची” (2005): पेरारासु द्वारा निर्देशित, इस एक्शन फिल्म ने एक एक्शन हीरो के रूप में विजय की छवि को और मजबूत किया और दर्शकों द्वारा इसे खूब सराहा गया।
- “शिवकाशी” (2005): पेरारासु द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में विजय ने एक शक्तिशाली भूमिका निभाई और इसकी व्यावसायिक सफलता ने उनकी स्टार स्थिति को बढ़ा दिया।
- “पोक्किरी” (2007): प्रभु देवा द्वारा निर्देशित, यह एक्शन फिल्म एक और ब्लॉकबस्टर थी जिसने विजय के बॉक्स ऑफिस प्रभुत्व में योगदान दिया।
- “कावलन” (2011): सिद्दीकी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा को आलोचकों की प्रशंसा मिली और यह व्यावसायिक रूप से सफल रही।
विजय का क्रिकेट करियर (Vijay’s cricket career)
विजय एक मल्टी टास्किंग स्टार हैं । जो की तमिल में अपने क्रिकेट करियर की वजह से भी पहचाने जाते हैं । उन्होंने “सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग” में घरेलू प्रतिस्पर्धा की । जिसमें इन्होंने कई सेलिब्रिटी को धूल जाता दी । और अपने क्रिकेट हुनर को प्रदर्शित करने में कामयाब हुए । विजय एक बहुत अच्छी क्रिकेटर है । उन्हें बैटिंग और बोलिंग करना बहुत ही पसंद है ।
विजय का राजनैतिक कैरियर (Vijay Thalapathy Political Career)
विजय ने अपने राजनीति के शुरुआती साल 2008 में “VMI” के साथ कांग्रेस पार्टी के समर्थन में कई सभाएं रैलियों को तैयार किया । जिसका का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त समाज को तैयार करना है । जिसमें उन्होंने एक विशाल रैली का आयोजन करने के साथ-साथ अपनी फोटो वाली लाखों t-shirt को जनसभा में आए लोगों को वितरित करके रैलियां निकाली ।
साल 2017 में लंबे समय से चल रहे सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने एक राजनीतिक दल VMI की स्थापना की । जो की तमिलनाडु के एक इलाके से चुनाव लड़ने में सक्षम थी । इसी दौरान उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा । जिस लिए उन्होंने अपने बनाए गए दल से कुछ समय के लिए दूरियां बना ली । और इस दल को उनका फैन क्लब संचालित करता रहा ।
विजय द्वारा बनाए गए दल VMI की तरफ से तमिलनाडु में कई सदस्य खड़े हुए । और चुनावी रैली करने के पश्चात वह साल 2021 में जीते । विजय ने राज्य तथा केंद्र सरकार से आग्रह किया । वह जनता द्वारा दिए जा रहे हैं, सुजावो और परेशानियों को विस्तार पूर्वक समझे । उन्होंने अपने दल से चुनकर आए सदस्यों को जनता से जुड़ी हर छोटी से छोटी परेशानियों का लिखित रूप में विवरण करने के लिए कहा ।
उन्होंने साल 2022 में तमिलनाडु से 12 सीटों के लिए चुनाव लड़ा । और भी बीएमआई (VMI) दल की सफलता के कारण उन्हें 10 सीटे प्राप्त हुई । जिसमें बीएमआई के नेता बड़ी ही कुशलता से तमिलनाडु के जनता का विश्वास जीतने में सफ़ल रहे थे ।
सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर
साउथ सुपरस्टार विजय सबसे ज्यादा फीस पाने वाले तमिल अभिनेता हैं। अपनी आनेवाली फिल्म ‘थलापति 65’ के लिए वह 100 करोड़ की फीस ले रहे हैं। फीस के मामले में उन्होंने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है जिन्होंने ‘दरबार’ के लिए 90 करोड़ रुपए फीस ली थी।
अभी तक की हुई फिल्म लिस्ट फ़िल्मोग्राफी – जोसफ विजय की जीवनी
1992 नालया थीरपू | 1993 संधूरापंडी |
1993 देवा | 1995 विष्णु |
1995 राजीव परवायले | |
1995 चंद्रलेखा | 1996 कोयम्बटूर मेपल |
1996 पूवे उनाकागा | 1996 वसंत वासल |
1996 मानबुमिगु मनवान | 1996 सेल्वा |
1997 कलामेलम काथिरुप्पेन | 1997 लव टुडे |
1997 वन्स मोर | 1997 नेर्रुक्कू नेर |
1997 कधलुक्कु मारियाधई | 1998 निनैथेन वंधी |
1998 प्रियमुदन | 1998 निलावे वा |
1999 थुल्लाधा मनामुम थुल्लुम | 1999 एन्ड्रेंड्रम कधल |
1999 नैनजिनिले | 1999 मिनसारा कन्ना |
2000 कन्नुक्कुल निलावु | 2000 कुशी |
2000 प्रियमनावाले | 2001 फ्रेंड्स |
2001 बद्री | 2001 शाहजहाँ |
2002 थमिज़ान | 2002 युवा |
2002 भगवती | 2003 वसीगारा |
2003 पुटिया गीताई | 2003 थिरुमलाई |
2004 उद्यान | 2004 गिली |
2004 माधुरी एम | 2005 थिरुपाची |
2005 शिवकाशी | 2006 आधा |
2005 नए नए साँचे | 2005 सुकरन |
2007 पोक्किरी | 2007 अलागिया तमिल मगन |
2008 कुरुवी | 2008 पांड्यम |
2009 विलू | 2009 मेजर सरवनन |
2009 वेतनमान | 2010 सूरा |
मेर्सल 2017 | 2019 थलपति 63 |
2014 कथ्थी | 2012 थुप्पक्की |
2017 बैरवागीत | नेंजम ओरु मुराई – वसीगारा 2003 |
ओरु पोन्नू ओन्नू – कुशी 2000 | सलाई ओरम – थलाइवा · 2013 |
जिंगुनामनी – जिला 2014 | एन्नावो एन्नावो – प्रियमनावाले · 2000 |
एन जीवन-थेरी 2016 | थाईमाई-थेरी · 2016 |
वेरासा पोगेइले – जिला 2014 | केलामल कैयिले – अज़गिया तमीज़ मगन · 2007 |
निलावे निलवे – निलावे वा · 1998 | वांगन्ना वनक्कंगन्ना-थलाइवा 2013 |
मरकरी पूव – पुढ़िया गीताई 2003 | |
मोझा मोझन्नु – कुरुवी 2008 | |
मौरिया – प्रियमुदन · 1998 | |
रांगु – थेरी 2016 | |
चिकन करी – सेल्वा 1996 | |
जून जुलाई माधथिल – प्रियमनावाले · 2000 | |
धीमथनक्का थिलाना – विल्लू 2009 | |
वन्नानिलवे वन्नानिलवे – निनैथेन वंधई · 1998 | |
मिसिसिपी नाधि कुलुंगा – प्रियमनावाले 2000 | |
कंडांगी कंडांगी (कराओके) – जिला 2014 | |
उदलुम इंथा उइरुम – नालैया थेरपू 1992 |
सुपरस्टार विजय की सुपरहिट फ़िल्में :
1 . काथालुक्कू मरियाधाई
2. प्रियामुदान
3. घिल्ली
4. वेल्युधाम
5. ननबन
6. मर्सल
7. सरकार
विजय की लव लाइफ [Vijay’s love life]
फिल्मी पर्दे की तरह साउथ सुपरस्टार विजय असल जिंदगी में भी प्रेम पुजारी हैं । और उन्होंने अपनी फैंस लड़की के साथ विवाह किया है । जिसका नाम “संगीता सोर्नलिंगम” है । फिल्म ‘Poove Unakkaga’ के दौरान जब विजय यूके गए थे । तब उनकी मुलाकात संगीता से हुई । क्योंकि संगीता की परवरिश यूके में ही हुई और यह दोनों के बीच एक आकर्षण बढ़ा । जिस कारण संगीता विजय के लिए चेन्नई के स्टूडियो तक पहुंच गई ।
उसके पश्चात इन दोनों में आपस में बात हुई । और काफी समय तक एक साथ रिलेशन रखने के बाद 1999 में विजय ने संगीता से विवाह कर लिया । अब यह दंपत्ति बहुत ही खुश रहते हैं । बता दें, विजय के दो बच्चे हैं । जिनका नाम बेटी का नाम “दिव्या साहा” तथा बेटे का नाम “जैसन संजय” है । पर दोनों ही अपना संसार अच्छे से निभा रहे है.
उपलब्धियां/पुरस्कार – जोसफ विजय की जीवनी
- विजय ने 1997 के तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार में अपना पहला फिल्म पुरस्कार जीता, जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए एक विशेष पुरस्कार दिया गया।
- बाद में उन्हें इसी श्रेणी में थुल्लाधा मनामुम थुल्लुम (1999) और थिरुपाची (2005) के लिए और पुरस्कार मिले।
- रिलायंस मोबाइल विजय अवार्ड्स 2007 के दौरान, विजय ने पोक्किरी और अजगिया थमिझ मगन जैसी फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए “एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवार्ड” जीता।
- 2005 में, चेन्नई में स्पार्क 2005 विज्ञापन क्लब के सहयोग से रेडियो मिर्ची ने विजय को चेन्नई पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट के लिए सिल्वर अवार्ड दिया।
- 2007 में, विजय को एमजीआर में एस. शंकर के साथ जोड़ा गया था। विश्वविद्यालय, चेन्नई से मानद डॉक्टरेट डिप्लोमा प्रदान किया.
विजय से जुड़ा विवाद (Controversy related toVijay)
साउथ अभिनेता विजय के जीवन में विवाद तब याद आया । जब ट्विटर पर उनकी मौत की खबर की अफवाह फैला दी गई । ट्विटर पर “#RIPactorVIJAY” ट्रेंड करने लगा । और इसने पूरे भारत को हिला कर रख दिया । जिसमें विजय के फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। लेकिन जब इस बात का विजय को पता चला तो, उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस अफवाह को गलत बताया । जिस कारण फैंस का गुस्सा ट्विटर पर और उनके हेटर पर फूटा । और ट्विटर को बंद करने की मांग उठने लगी ।
ऐसे ही एक विवाद के घेरे में विजय को और घसीटा गया । इस वजह से साउथ सुपरस्टार विजय ने स्वयं अपने परिवार संबंधित 11 लोगों पर हाई कोर्ट पर याचिका दायर की । जिसमें उन्होंने कहा कि, उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके परिवार वाले किसी भी प्रकार का लाभ ना उठा सके । इस घटना ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया । और सभी जगह पर साउथ अभिनेता विजय की चर्चा होने लगी ।
विजय के कुल संपत्ति और कार कलेक्शन ( Vijay networth and car collection)
Vijay Thalapathy जी साउथ इंडिया फिल्म के सबसे एक्टरों में से एक है।जिन्होंने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है।
विजय Thalapathy जी की कुल आय 57 मिलियन अमेरिकन डॉलर है, जो भारतीय रुपए में लगभग 417 Cr हैं। विजय इन दिनों साउथ में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता है । और उनकी कुल संपत्ति 55m मिलियन डॉलर है । अत: वह मंथली में 3 लाख से अधिक तथा साल में 36 करोड़ से अधिक कमा लेते हैं । उन्हें कारों का शौक है । जिस कारण उनके पास रोल रॉयल, ऑडी a8, बीएमडब्ल्यू तथा मिनी कूपर जैसी लग्जरी कार उपलब्ध हैं । और उन्होंने तमिलनाडु, हैदराबाद तथा मुंबई में कई प्लॉट भी लेकर रखे हैं ।
साउथ अभिनेता विजय का दान
- साल 2018 में विजय ने तमिलनाडु में आए भीसड़ चक्रवात में पीड़ित परिवारों को 4.5 लाख रुपए की धनराशि राहत के तौर पर ध्यान दी ।
- उन्होंने महामारी के दौरान राज्य मंत्री राहत कोष में 1.3 करोड़ रुपए का दान दिया । साथ ही महामारी से प्रभावित लोगों को सीधे राशन पहुंचाने की व्यवस्था भी की थी ।
- वर्ष 2017 में तमिलनाडु की एक परिवार की लड़की ने मेडिकल सीट ना मिलने की वजह से आत्महत्या कर ली । जिस कारण परिवार को वित्तीय सहायता के साथ-साथ आर्थिक मदद भी पेशकश विजय ने की थी ।
- बाढ़ में प्रभावित हुए परिवारों को विजय थलापति ने ‘ऑल इंडिया फैन क्लब’ की तरफ से 70 लाख रुपए की धनराशि दान के तौर पर दी थी ।
- सितंबर 2017 में उन्होंने एक वेबसाइट के जरिए सभी लोगों को एकत्रित करने के लिए आग्रह किया । और उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी श्रंखला में आंदोलन का निर्माण किया ।
- उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए जैसे स्कूली बच्चे, व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए ऑटो तथा बस की सुविधा उपलब्ध करवाई थी ।
- @ इसके अलावा उन्होंने विभिन्न प्रकार की चैरिटी ट्रस्ट में दान दिया । अपनी स्वयं की चैरिटी ट्रस्ट बनाई । जिससे लोगों की मदद की जा सके । विभिन्न रैली प्रदर्शन में गुप्त रूप से शामिल हुए । और हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर खड़े रहते हैं । वह एक अभिनेता के साथ-साथ बहुत ही दान करने वाले तथा अच्छे चरित्र के व्यक्ति भी है ।
विजय एक गायककार के रूप में (Vijay as a Singer)
आपको बता दे की साउथ अभिनेता विजय एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ बहुत ही अच्छे गायक भी है । उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में 35 से भी अधिक गाने गए हैं । जिसमे “बॉम्बे सिटी सुक्खा रोती” गीत उनका साल 1994 में गाया गया गाना था ।
सुपरस्टार विजय को एक अच्छे गायक कार के रूप में “सिग्मा SIIMA सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक” , “तमिल बेस्ट प्लेबैक सिंगर”, आदि पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है ।
इसके अलावा इन्होंने “ओरु कदीथम“,”अयाइयू अलमेलु”,”कोट्टगिरी कुप्पम्मा” इत्यादि कई गाने गाए है । और सम्मिलित होकर यह साउथ इंडिया के एक प्रसिद्ध गायक कार के रूप में जाने गए है । अभिनेता विजय ने अभिनय के साथ-साथ अपने गाने का शौक भी आजमाया है.
विजय द्वारा गाए गए एल्बम (Albums Sung By Vijay)
उन्होंने गानों के साथ-साथ कई एल्बम के लिए भी साउथ इंडस्ट्री में जाने जाता है । उन्होंने “रशियन”, “देव”, “विष्णु”, “कोयंबटूर मपिल्लई”, “मानबुमिगु मानवन” “कालमेलम काथिरुप्पें”, “थुलि थिरिन्था कालम्”, “बैरवा” इत्यादि 30 से भी अधिक एल्बम में सहयोग दिया है । आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं । आपको बता दे की साउथ अभिनेता विजय अपनी एक्टिंग की वजह से साउथ इंडिया में बहुत प्रसिद्ध है वैसे ही वह एक गायक के रूप में साउथ इंडिया में बहुत ही प्रसिद्ध हैं ।
विजय से जुड़े कुछ अनसुने तथ्य
- ट्विटर की 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक 10 भारत के सर्वाधिक # रूप में रिट्वीट किए गए । जिसमे अभिनेता विजय का नाम सर्वाधिक बार प्रयोग किया गया ।
- विजय की प्रसिद्धि आप उनके द्वारा ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट के दौरान से लगा सकते हैं । उन्होंने एक फोटो पर ट्वीट किया । जिसकी रिप्लाई पर 145.7k के ट्वीट किए गए । जो की उस समय का सर्वाधिक आंकड़ा था ।
- साल 2008 में विजय को “इंडियन प्रीमियम लीग चेन्नई सुपर किंग” के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया ।
- 2017 में दक्षिण भारत के एक त्यौहार “पोंगल” में विजय को भारतीय परंपरागत शैली लूंगी कुर्ता में देखने को मिले । उनके आने से त्यौहार में सर्वाधिक भीड़ भाड़ का माहौल बन गया था ।
- तमिलनाडु में चल रहे “वी ग्रो ग्रीन” अभियान में मुख्य रूप से विजय को आमंत्रित किया गया । तथा उन्हें इस अभियान का हिस्सा भी बनाया गया ।
- विजय गूगल तथा ट्विटर पर कई बार सबसे अधिक खोजे जाने वाले अभिनेता के रूप में शामिल रहे हैं । वह अपने एक ट्वीट से पूरे ट्विटर को हिलाकर रखते हैं । साल 2022 में किए गए एक ट्वीट से उनके फैंस ने 376.6k के ट्वीट रिप्लाई कर दिया ।
- फोब्स ने उन्हें भारतीय 100 सेलिब्रिटी की सूची में कई बार शामिल किया ।
- 2020 में विजय की कुल संपत्ति के अनुसार आयकर विभाग वालों ने उन पर छापा मारा । विजय ने अपने द्वारा कमाए गए प्रत्येक धनराशि का विवरण दिया । जिसमें आयकर विभाग द्वारा उन्हें क्लीन चिट मिली ।
- 12 अगस्त 2021 को भारतीय क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी से फिल्म ‘बीस्ट’ के दौरान मुलाकात हुई । इस मुलाकात को मीडिया ने खूब कवर किया । और यह ट्विटर पर 2021 में ट्रेंड पर भी रहा ।
लेटेस्ट न्यूज़ ( Vijay Politics)
तमिल सुपरस्टार विजय छोड़ेंगे फिल्में, अपना सारा समय राजनीति में लगाएंगे
तो दोस्तों आपको बता दे की तमिल सुपरस्टार विजय थालापाठ्य ने भी 2 फरवरी को राजनीति में आने का ऐलान कर दिया है। वह एक अपनी खुद की पार्टी बना रहे हैं, जिसका नाम उन्होंने तमिझागा वेत्री कज़गम रखा है। आपको बता दे की सुपरस्टार विजय दक्षिण के बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता हैं और फैंस भी बहुत है। और सुपरस्टार विजय ने यह भी बताया है कि उनकी पार्टी “तमिझागा वेत्री कज़गम” तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी।
फिलहाल वह अपनी कुछ फिल्म प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। तमिल सुपरस्टार विजय ने अब घोषणा की कि वह 2026 के राज्य विधान सभा चुनाव लड़ेंगे और ‘तमिलनाडु के लोगों द्वारा वांछित राजनीतिक परिवर्तन’ का मार्ग प्रशस्त करेंगे। और विजय ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी समाज और प्रशासन में भ्रष्टाचार की संस्कृति को उखाड़ फेंकने के लिए राजनीति में उतर रही हैं।
आपको बता दे कि इससे पहले भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने अभिनय इंडस्ट्री छोड़ के राजनीति में आज अपना कदम रखा है. जिसमें मरुथुर गोपालन रामचन्द्रन , जयललिता, नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर), कमल हासन, चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम्या, विजयकांत इन सब के नाम शामिल है उन सभी ने राजनीति में अपना कदम रखा इसमें से कुछ लोग राजनीति में एक्टिव है और कुछ लोगों ने राजनीति को छोड़ दिया
सोशल मीडिया
यहां पर क्लिक करें – Instagram
निष्कर्ष
आखरी में आशा करता हूं की साउथ सुपरस्टार विजय का जीवन परिचय | vijay thalapathy biography in hindi के लेख मे “अभिनेता विजय” से जुड़ी सभी घटनाओं का समावेश है । और इसको इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि आप के सभी सवाल के जवाब पूर्ण रूप से संतृप्त हो जाएं । और आप अन्य स्थानों पर ना भटके । यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न रह जाते हैं तो, आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछे । और हमसे बात करना चाहते तो हमारे कॉन्टैक्ट पेज, पर जाकर कॉन्टैक्ट करें । धन्यवाद !
FAQ
Q. सुपरस्टार विजय कौन हैं?
Ans. विजय S.A चंद्रशेखर के पुत्र था तमिल फिल्मों के सुपरस्टार हैं। इनका पूरा नाम जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर हैं।
Q. विजय के पत्नी का क्या नाम हैं?
Ans. संगीता सोरनालिंगम
Q. विजय का जन्म कब हुआ था ?
Ans. 22 जून 1974 को
Q. विजय ने शादी कब की थी?
Ans. 1999
Q. विजय के बहन का क्या नाम हैं?
Ans. विजय के बहन का नाम विद्या चंद्रशेखर था , जिनका मात्रा 02 साल के उम्र में ही मृत्यु हो गया।
Q. विजय के माता पिता का क्या नाम हैं?
Ans. विजय के पिता का नाम S.A चंद्रशेखर तथा इनके माता का नाम सोभा चंद्रशेखर हैं।
Q.विजय की सर्वाधिक प्रसिद्ध फिल्म कौन सी है ? जिसने भारत तथा विदेश में अधिक कमाई की ?
Ans.विजय की सर्वाधिक प्रसिद्ध फिल्म “सरकार” है । जिसने भारत से लेकर विदेश में भी बहुत कमाई की है ।